शिवसेना ने कहा, राष्ट्रहित पर बिल के साथ; राहुल बोले, समर्थन करने वाले राष्ट्र को बर्बाद कर रहे

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नागरिकता संसोधन विधेयक को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह बिल भारतीय संविधान पर हमला है।

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नागरिकता संसोधन विधेयक को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह बिल भारतीय संविधान पर हमला है। इससे राष्ट्र की नींव बर्बाद हो जाएगी। राहुल का बयान उस वक्त आया, जब महाराष्ट्र में उनकी पार्टी की सहयोगी शिवसेना ने नागरिकता संसोधन विधेयक को राष्ट्रहित में बताया। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, नागरिकता संसोधन विधेयक भारतीय संविधान पर हमला है। जो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं, वे राष्ट्र की नींव पर हमला कर उसे बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।'' राहुल का ये बयान लोकसभा में नागरिकता संसोधन विधेयक पास होने के एक दिन बाद आया। 

Latest Videos

शिवसेना ने क्या कहा?
शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संसोधन विधेयक के समर्थन में वोट किया। इसके बाद शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा में बाद राज्यसभा में सरकार के समर्थन को लेकर कहा, क्या हमारी भूमिका अलग अलग होती है। राष्ट्र के हित में शिवसेना हमेशा खड़ी रहती है। इस पर किसी का एकाधिकार नहीं है।

क्या है नागरिकता संसोधन बिल ? 
नागरिकता संसोधन बिल 2019 के मुताबिक, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक आए हिंदू, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी और क्रिश्चियन के साथ अवैध घुसपैठियों जैसा व्यवहार नहीं होगा, बल्कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाएगी। 

लोकसभा में पास हुआ बिल
अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में यह बिल पेश किया था। दिन भर चली चर्चा के बाद देर रात यह बिल पास हो गया। इसके समर्थन में 311 वोट पड़े। विरोध में 80 संसद ने मत डाले। इससे पहले अमित शाह ने साफ कर दिया कि किसी भी धर्म को लेकर इस बिल को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। शाह ने कहा, बिल से भारतीय मुस्लिमों का कोई लेना देना नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts