कुली बने राहुल गांधी ने उठाया बोझ, इस वजह से हुए ट्रोल, लोगों ने कहा- ऐसा तो वे ही कर सकते हैं

Published : Sep 21, 2023, 02:07 PM ISTUpdated : Sep 21, 2023, 02:24 PM IST
Rahul Gandhi

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कुली की तरह सिर पर बैग उठाया। उन्होंने जिस बैग को उठाया था उसमें पहिए लगे थे, जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गए और कुलियों से मुलाकात की। उन्होंने कुली की तरह लाल शर्ट पहना और बांह पर पट्टा बांधा। इसके बाद एक आम कुली की तरह बोझ उठाकर चले।

 

 

राहुल गांधी ने अपने सिर पर हरे रंग का एक सूटकेस रखा था। उनके साथ लोगों की भारी भीड़ थी। इस बीच सूटकेस की तस्वीर शेयर कर लोग राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल राहुल ने जिस सूटकेस को उठाया उसमें पहिए लगे थे। ऐसे में लोग कह रहे कि सिर्फ राहुल गांधी ही ऐसे बैग को सिर पर उठा सकते हैं जिसमें पहिए लगे हों और उसे आसानी से प्लेटफॉर्म पर खींचते हुए आगे बढ़ा जा सकता है।

 

 

अमित मालवीय ने बताया नाटक

भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि यह स्पष्ट है कि वह पिछले कुछ समय से किसी रेलवे स्टेशन पर नहीं गए हैं। उन्हें पता नहीं है कि अब यात्रियों और कुलियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर या रैंप हैं। ये सब नाटक के अलावा कुछ नहीं है।

 

 

एक ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा कि राहुल गांधी ने सिर पर पहिए वाला सूटकेस उठाया। जो एक बार पप्पू होता है वह हमेशा पप्पू रहता है।

 

 

गेम ऑफ पॉलिटिक्स नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया कि पहियों वाले बैग को सिर्फ राहुल गांधी ही अपने सिर पर उठा सकते हैं।

 

 

आशुतोष दुबे नाम के यूजर ने ट्वीट किया, "इसमें कोई संदेह नहीं कि केवल राहुल गांधी जैसा पप्पू ही अपने सिर पर पहिए वाले सूटकेस को उठाकर ले जाएगा।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड