राहुल गांधी का दावा: हरियाणा के एक पते पर 66 वोटर, जांच में सामने आई परिवार की कुछ और ही कहानी

Published : Nov 06, 2025, 09:22 AM IST
rahul gandhi claims 66 votes one house palwal haryana

सार

Rahul Gandhi 66 Votes Claim: राहुल गांधी ने हरियाणा के होडल में मकान नं.150 पर 66 वोट होने का आरोप लगाया। जांच में सामने आया कि घर 1 एकड़ में बना है और परिवार में करीब 200 सदस्य हैं, जिनमें 150 वोटर शामिल हैं। BLO ने कहा पुराना घर नंबर गलती से जुड़ा।

पलवल (हरियाणा)। हरियाणा विधानसभा क्षेत्र होडल के गुदराना गांव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि एक ही पते पर 66 वोटर दर्ज हैं। इस दावे ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। लेकिन जब इसकी जांच की गई, तो कहानी कुछ और ही निकली। पता चला कि यह घर कोई छोटा मकान नहीं, बल्कि करीब 1 एकड़ में फैला बड़ा पारिवारिक भूखंड है। यहां जिला परिषद के वाइस चेयरमैन उमेश रहते हैं, जिनका परिवार काफी बड़ा है। उन्होंने बताया कि “हमारे परिवार में 200 सदस्य हैं और करीब 150 वोटर हैं।”

क्या सच में एक ही मकान में 66 वोट बने थे?

राहुल गांधी ने अपने बयान में मकान नंबर 150 का जिक्र किया था। लेकिन जांच में सामने आया कि यह पूरा भूखंड एक ही नंबर पर रजिस्टर्ड है। यानी एक ही नंबर के अंदर कई छोटे-छोटे घर बने हुए हैं, जहां एक ही परिवार के सभी सदस्य रहते हैं। उमेश के मुताबिक “दादा के चार भाई थे, पिताजी के 9 भाई हैं, और बाकी दादाओं के बच्चे भी यहीं रहते हैं। इसलिए वोटों की संख्या ज्यादा लगती है, पर सब हमारे ही परिवार के हैं।”

बीएलओ ने क्या कहा? गलती से जुड़ा पुराना घर नंबर

  • गांव के बीएलओ (Booth Level Officer) ने बताया कि कुछ नए वोट पुराने घर नंबर से जुड़े रह गए, इसलिए एक ही पते पर कई वोटर दिखाई दे रहे हैं।
  • उन्होंने कहा “अगर हमें पता होता कि एक पते पर 10 से ज्यादा वोट बने हैं, तो नया हाउस नंबर जनरेट कर देते। यह सिर्फ तकनीकी गड़बड़ी है।”

 

 

राहुल ने दूसरे घर में 501 वोटर का दावा किया, पर वहां क्या मिला?

राहुल गांधी ने मकान नंबर 265 पर 501 वोटर होने का भी दावा किया। लेकिन जांच में पता चला कि होडल में यह नंबर मिला ही नहीं। कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने बताया कि इस प्रॉपर्टी आईडी दो जगह दिख रही थी-एक जगह खाली प्लॉट और दूसरी जगह छोटा सा मकान।  जिला परिषद पलवल के वाइस चेयरमैन उमेश गुधराना ने कहा, "ये पूरी तरह से झूठे तथ्य हैं, और किसी ने उन्हें गलत रिकॉर्ड दिया है। घर नंबर 50 के लिए दिखाए गए छियासठ वोट... जब मैंने यह देखा, तो मुझे हंसी आ गई। हमारे दादाजी के चार भाई थे। वे लगभग 80 से 100 सालों से उसी गांव में रह रहे हैं। वह हमारी पुश्तैनी ज़मीन है। हम कहीं और से नहीं आए हैं। उसके बाद, मेरे पिताजी के नौ भाई थे। फिर उनके बच्चे और पोते-पोतियां हैं। फिर हमारे दादाजी के भाइयों के बच्चे हैं.... हमारे घर को यह नंबर 50 कांग्रेस सरकार के समय अलॉट हुआ था। यह BJP सरकार या चुनाव आयोग ने नहीं किया था..."

राई गांव में वोटर लिस्ट में ‘ब्राजीलियन मॉडल’ की फोटो कैसे आई?

सोनीपत के राई गांव में कुछ वोटर लिस्टों में महिलाओं के नाम के आगे ब्राजील की मॉडल की फोटो लगने की खबर आई थी। लेकिन जब पूछताछ की गई, तो गांव की महिलाएं बोलीं- “हम असली वोटर हैं।”  

मच्छरौला की पिंकी के पति जोगेंद्र ने कहा “5 साल पहले वोटर कार्ड में फोटो गलत थी, हमने वापस कर दिया था। अब पत्नी हर बार आधार कार्ड दिखाकर वोट डालती है।” वहीं मुनेश और पुनम ने भी अपने कार्ड दिखाकर बताया कि वोटर लिस्ट में फोटो गलती से बदली गई है।

अब बड़ा सवाल-गलती या गड़बड़ी?

अब सवाल यह है कि क्या यह तकनीकी त्रुटि है या चुनावी लापरवाही? राहुल गांधी के आरोप के बाद हरियाणा की वोटर लिस्ट पर अब सवाल उठ रहे हैं। लेकिन गांव की सच्चाई बताती है कि हर बड़ी संख्या के पीछे एक बड़ा संयुक्त परिवार भी हो सकता है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया