पत्रकार को कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी वाली फोटो के लिए अवार्ड मिला, राहुल ने कहा-आपने गौरवान्वित किया

भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा फोटो जर्नलिस्टों को पुलित्जर अवार्ड मिलने पर बधाई देने को लेकर निशाना साधा है। दरअसल, भारत के तीन फोटो जर्नलिस्टों को पुलित्जर अवार्ड मिला है। इन जर्नलिस्टों को जिन फोटो के लिए अवार्ड मिला है, उनमें एक फोटो कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी करते एक आतंकी समर्थक की भी है।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 2:55 PM IST

नई दिल्ली. भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा फोटो जर्नलिस्टों को पुलित्जर अवार्ड मिलने पर बधाई देने को लेकर निशाना साधा है। दरअसल, भारत के तीन फोटो जर्नलिस्टों को पुलित्जर अवार्ड मिला है। इन जर्नलिस्टों को जिन फोटो के लिए अवार्ड मिला है, उनमें एक फोटो कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी करते एक आतंकी समर्थक की भी है। वहीं, दूसरी फोटो कश्मीर में भारत विरोधी आंदोलन के वक्त ली गई है। इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल भी किया है। 

           सुरक्षाबलों की गाड़ी पर चढ़कर पत्थर फेंकते उपद्रवी की ये तस्वीर यासीन डार ने खींची है

Latest Videos

भारत में न्यूज एजेंसी असोसिएटेड प्रेस के लिए काम करने वाले फोटो जर्नलिस्टों यासीन डार, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को पुलित्जर फीचर फोटोग्राफी अवार्ड मिला है। राहुल ने इन्हें ट्वीट कर बधाई दी थी।
 


      यह फोटो श्रीनगर में शुक्रवार की नमाज के बाद की है। यहां कुछ पाकिस्तान समर्थक भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं 

आपने हमें गौरवान्वित किया-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने लिखा, जम्मू-कश्मीर में जीवन की शक्तिशाली फोटो के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले भारतीय फोटो जर्नलिस्ट्स यासीन डार, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को बधाई। आपने हम सबको गौरवान्वित किया है।
 

 

भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा, आज तीन फोटोग्राफर्स को पुलित्जर अवार्ड मिला है। यह अवार्ड कहता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है। भारत ने इस पर जबरन कब्जा किया है। राहुल ने तीनों तथाकथित पत्रकारों को बधाई दी है। सोनिया गांधी को इस बात पर जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस कश्मीर को लेकर क्या सोचती है।  


 

 

पात्रा ने एक बाद एक कर किए कई ट्वीट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee