बिजली संकट: राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, कहा- अब आप किसे दोष देंगे- नेहरू, राज्य या लोगों को

Published : Apr 30, 2022, 08:03 PM ISTUpdated : Apr 30, 2022, 08:04 PM IST
बिजली संकट: राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, कहा- अब आप किसे दोष देंगे- नेहरू, राज्य या लोगों को

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिजली संकट (Power Crisis) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि पीएम इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराएंगे, नेहरू जी को? राज्य सरकारों को? या फिर जनता को?

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को मौजूदा बिजली संकट (Power Crisis) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि वह इस मोर्चे पर अपनी विफलता के लिए किसे जिम्मेदार ठहराएंगे। 

राहुल गांधी ने पूछा कि क्या पीएम मोदी बिजली संकट के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, राज्य सरकारों या देश की जनता को जिम्मेदार ठहराएंगे। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार तो हमेशा से ही कटा था। मोदी जी, इस बिजली संकट में आप अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे? नेहरू जी को? राज्य सरकारों को? या फिर जनता को ही?

 

 

उन्होंने 2015 में देश भर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का वादा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के पिछले भाषणों को दिखाते हुए एक वीडियो को भी टैग किया है। इसमें पीएम के 2017 के भाषण को भी दिखाया गया है, जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि अब किसी ने बिजली संकट या कोयला संकट की सुर्खियां नहीं सुनीं। लगभग एक मिनट के वीडियो क्लिप में वर्तमान बिजली संकट की खबरों पर प्रकाश डाला गया है। एक व्यवसायी कह रहा है कि वह दिन भर कठिन परिश्रम करने के बाद रात में बिजली नहीं होने के चलते सो भी नहीं पाता है। 

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में राज ठाकरे की मेगा रैली : 100 गाड़ियों का काफिला लेकर रवाना हुए, बाला साहब की तरह भगवा पहना

देश के बड़े हिस्से को करना पड़ रहा बिजली कटौती का सामना 
बता दें कि इन दिनों देश के बड़े हिस्से में लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा था कि केंद्र सरकार के कुशासन और कुप्रबंधन के कारण भीषण गर्मी में यह “कृत्रिम” संकट पैदा हुआ है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश भर में बिजली संयंत्रों को कोयला वितरण के लिए रसद सहायता प्रदान नहीं कर रही है, जिससे संकट पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें- पटियाला हिंसा : दो दिन की पुलिस रिमांड पर हरीश सिंगला, इन्हीं के नेतृत्व में निकला था खालिस्तान विरोधी मार्च

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली