भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी, लिखा- इंदौर आते ही होगा बम धमाका

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मिठाई दुकान के बाहर पत्र मिला है। पत्र में लिखा है कि राहुल गांधी के इंदौर आते ही बम धमाका होगा।
 

इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जान से मारने की धमकी मिली है। राहुल गांधी मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचने वाले हैं। उनके आने से पहले ही इंदौर में एक मिठाई की दुकान के बाहर धमकी भरा पत्र मिला है। 

शुक्रवार को मिले धमकी वाले पत्र में लिखा है कि राहुल गांधी की हत्या होगी। उनके इंदौर आते ही बम धमाका हो जाएगा। पत्र जिस मिठाई की दुकान के बाहर मिला वह जूनी थाना क्षेत्र में है। पत्र मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पत्र को दुकान के बाहर किस व्यक्ति ने रखा। 

Latest Videos

वीर सावरकर पर बयान के एक दिन बाद मिली धमकी
पुलिस ने आईपीसी (Indian Penal Code) की धारा 507 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, राहुल गांधी ने गुरुवार को वीर सावरकर को लेकर बयान दिया था कि उन्होंने अंग्रेजों की मदद की थी। उन्होंने माफी मांगने के लिए पत्र लिखा था। इस बयान को लेकर राहुल गांधी आलोचना के शिकार हुए हैं। बयान देने के एक दिन बाद राहुल के लिए धमकी भरा पत्र मिला है। 

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सभा में राहुल गांधी ने एक पत्र दिखाया था। उन्होंने कहा था कि यह पत्र सावरकर ने माफी मांगने के लिए लिखा था। राहुल गांधी ने कहा था, "इस पत्र में सावरकर जी ने लिखा था कि मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने के लिए विनती करता हूं। उन्होंने इस पत्र पर किस कारण साइन किया था?वह अंग्रेजों से डरते थे।"

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के सावरकर को अंग्रेजों का आज्ञाकारी बताने पर भड़की बीजेपी ने साधा ठाकरे परिवार पर निशाना...

राहुल गांधी ने कहा था- अंग्रेजों के साथ खड़े थे सावरकर
राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिसको आदर्श मानती है वह सावरकर अंग्रेजों के साथ खड़े रहे। उन्होंने जेल में रहते हुए माफीनामा लिखकर भारत के खिलाफ अंग्रेजों का समर्थन करने का आश्वासन दिया था। माफीनामा में खुद को अंग्रेजों का आज्ञाकारी सेवक बताया था। 

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में ड्यूटी कर रहे IAS अफसर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की ऐसी फोटो चुकानी पड़ गई भारी कीमत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल