गुजरात: राहुल गांधी ने लगाई वादों की झड़ी, सरकार बनी तो बिजली मुफ्त, कर्ज माफ, 10 लाख लोगों को देंगे रोजगार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात में रैली के दौरान वादों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का तीन लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा। 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी और 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। 

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने वादों की झड़ी लगी दी। राहुल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने, बिजली मुफ्त देने और 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया।

राहुल गांधी ने साबरमती रिवरफ्रंट पर कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया। रैली के लिए राज्यभर से कांग्रेस के बूथ स्थर के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।

Latest Videos

राहुल गांधी ने कहा, "मैं बेरोजगारी खत्म करना चाहता हूं। हमारी सरकार बनी तो गुजरात में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर फोकस होगा। मैं गारंटी देता हूं कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। हम 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे। बीजेपी सरकार ने हजारों स्कूल बंद कर दिए।"

300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे 
राहुल ने कहा कि हमारी सरकार दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपए की सब्सिडी देगी। अभी जो गैस सिलेंडर 1000 रुपए में खरीदना पड़ रहा है वह 500 रुपए में दिया जाएगा। गुजरात में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देगी। हम किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।

किसानों का कर्ज करेंगे माफ
कांग्रेस नेता ने कहा, "सरदार पटेल किसानों की आवाज थे। बीजेपी एक तरफ उनकी सबसे ऊंची मूर्ति बनाती है और दूसरी तरफ उन लोगों के खिलाफ काम करती है, जिनके लिए सरदार पटेल ने लड़ाई लड़ी। अगर हम गुजरात में सत्ता में आए तो किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर देंगे। 

यह भी पढ़ें- आटे के दाम लीटर में बताने वाले राहुल गांधी पहले भी करा चुके अपनी फजीहत, 8 मौके जब हुई युवराज की किरकिरी

उन्होंने कहा कि गुजरात ड्रग्स तस्करी का केंद्र बन गया है। मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग्स को ले जाया जाता है, लेकिन बीजेपी की सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है। यह गुजरात मॉडल है। गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां आपको विरोध करने से पहले उनसे ही अनुमति लेनी होगी जिनके खिलाफ विरोध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- हल्ला बोल रैली में बोले राहुल गांधी-70 साल में कांग्रेस ने नहीं दिखाई ऐसी महंगाई, देश कमजोर कर रही मोदी सरकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल