- Home
- National News
- आटे का दाम लीटर में बताने वाले राहुल गांधी पहले भी करा चुके फजीहत, 8 मौके जब हुई युवराज की किरकिरी
आटे का दाम लीटर में बताने वाले राहुल गांधी पहले भी करा चुके फजीहत, 8 मौके जब हुई युवराज की किरकिरी
- FB
- TW
- Linkdin
जब 'चौकीदार चोर है' बोल फंसे राहुल गांधी :
एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर है..कहना राहुल गांधी को भारी पड़ गया था। यहां तक कि इसके लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट के चक्कर तक लगाने पड़े थे। बाद में उन्होंने इस पर माफी भी मांगी थी। राहुल गांधी के इस बयान का फायदा बीजेपी को मिला था। उस वक्त आम जनता ने भी पीएम मोदी के सपोर्ट में कैम्पेन चलाया था।
जब रिटायर्ड सैनिकों ने कहा- उनमें ज्ञान की कमी :
राहुल गांधी ने कुछ साल पहले चीन के साथ चल रहे भारत के सीमा विवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा था। अमित शाह ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए भारत की सीमाओं की सुरक्षा मजबूत होने की बात कही थी। इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक शेर लिखा- सीमा की हकीकत सबको पता है। राहुल के इस ट्वीट पर रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स ने आपत्ति जताते हुए इसे राष्ट्र हित के खिलाफ बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में ज्ञान की कमी के साथ ही जवाहर लाल नेहरू की ऐतिहासिक भूलों को नजरअंदाज करने की कोशिश की है।
BHEL से मोबाइल खरीदने को लेकर हुए ट्रोल :
छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को घेरने के चक्कर में राहुल गांधी अपनी फजीहत करा बैठे थे। उन्होंने कहा था- ये जो मोबाइल है, सरकार ने इसे BHEL से क्यों नहीं खरीदा। उन्होंने कहा- एक तरफ राफेल घोटाला, दूसरी तरफ सेल फोन घोटाला। इसके बाद लोगों ने राहुल गांधी को खूब ट्रोल किया और बताया कि भेल मोबाइल नहीं बनाती।
आलू के चिप्स :
मध्यप्रदेश में एक रैली के दौरान राहुल गांधी आलू के चिप्स पर बयान देकर किरकिरी करा बैठे थे। राहुल गांधी किसानों को उपज की कम कीमत मिलने की बात समझा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा- आलू की कीमत क्या है आजकल? 5 रुपए। चिप्स का पैकेट कितने में बिकता है? उसमें आलू कितना होता है? आधा आलू होता है। उस चिप्स के पैकेट से किसान को कितना मिलता है? 50 पैसे। अपने इस बयान पर राहुल गांधी खूब ट्रोल हुए थे।
मोबाइल से देख कर लिखा संदेश :
मई, 2015 में राहुल गांधी नेपाल में आए भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। यहां विजिटर्स बुक में उन्होंने अपना संदेश लिखा। इस दौरान वो अपने मोबाइल से देख-देख कर संदेश लिखते रहे। बाद में उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उनकी जमकर किरकिरी हुई थी। राहुल के इस वीडियो पर बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा था कि हो सकता है उन्हें ये मैसेज किसी ने लिखकर दिया हो, क्योंकि दिल की बात कभी देखकर नहीं लिखी जाती।
लिचिंग पर हुई किरकिरी :
दिसंबर, 2021 में पंजाब और अन्य जगहों पर हुई लिंचिंग की घटनाओं पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने को नहीं मिलता था। इस पर बीजेपी के अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मिलिए राजीव गांधी से। मॉब लिंचिंग के जन्मदाता। जो सिखों के जनसंहार को सही ठहरा रहे हैं। कांग्रेस के लोग सड़कों पर उतरें, खून का बदला खून से लेंगे के नारे लगाए गए। सिखों के गले में जलते टायर डाल दिए गए।
कोका-कोला और मैकडोनाल्ड :
दिल्ली में एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि कोका-कोला कंपनी शुरू करने वाला शख्स पहले शिकंजी बेचता था। वहीं मैकडोनाल्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि इस कंपनी की शुरुआत करने वाला व्यक्ति कभी ढाबा चलाता था। इस बयान के बाद राहुल गांधी जमकर ट्रोल हुए थे।
'नहरों की सिंचाई' के लिए बेहतर इंतजाम :
2001 में राहुल गांधी रायबरेली दौरे पर गए थे। यहां एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा था- हमारी सरकार आएगी तो हम नहरों की सिंचाई के लिए बेहतर इंतजाम करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी जमकर ट्रोल हुए थे। बाद में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उनके बचाव में उतरे थे।