तय हुआ कि राहुल गांधी 9 अप्रैल को कोलार में चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। लेकिन एक दिन पहले ही राहुल के प्रस्तावित दौरे को टाल दिया गया है।
Rahul Gandhi Karnataka's Kolar visit: कर्नाटक विधानसभा चुनाव अपने शबाब पर पहुंच चुका है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का आधा दर्जन बार दौरा कर चुके हैं तो दूसरी ओर राहुल गांधी का चुनावी कार्यक्रम लगातार कैंसिल हो रहा है। राहुल गांधी का कोलार जिले में चुनावी दौरा दूसरी बार टाल दिया गया है। 9 अप्रैल को राहुल गांधी को कोलार में जाना था। कोलार में साल 2019 में कांग्रेस नेता ने मोदी सरनेम को लेकर कमेंट किया था, जिस पर बीते दिनों सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है।
तीसरी बार तारीख की गई तय
कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी को बीते पांच अप्रैल को कर्नाटक के कोलार जिले में चुनावी दौरा प्रस्तावित था। लेकिन अचानक से उसे कैंसिल करते हुए नई तारीख का ऐलान किया गया। तय हुआ कि राहुल गांधी 9 अप्रैल को कोलार में चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। लेकिन एक दिन पहले ही राहुल के प्रस्तावित दौरे को टाल दिया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि राहुल गांधी कोलार में 16 अप्रैल को कार्यक्रमों में भाग लेंगे। डीके शिवकुमार ने बताया कि जिले में नामांकन कार्यक्रम चल रहा है। पार्टी के प्रत्याशी नामांकन में व्यस्त होंगे। ऐसे में 09 अप्रैल को उनको चुनावी कार्यक्रमों में ले जाना जल्दबाजी होती। इसलिए उनके दौरे को टलवाया गया है। हालांकि, राहुल गांधी के विरोधी यह दावा कर रहे हैं कि कोलार में अपनी टिप्पणी की वजह से राहुल गांधी जाने से कतरा रहे हैं।
कोलार में ही राहुल गांधी ने की थी मोदी सरनेम पर टिप्पणी
बीजेपी शासित राज्य का जिला कोलार खनन के लिए प्रसिद्ध है। यहां 2019 में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा की थी। इसी जनसभा में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के बाद गुजरात के एक बीजेपी विधायक पूर्णश मोदी ने सूरत कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ केस कर दिया था। बीते दिनों सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि के इस केस में दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया। कोर्ट का यह फैसला पूरे देश में सुर्खियां बना हुआ है।
कर्नाटक में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर
कर्नाटक राज्य विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। सत्ताधारी बीजेपी का मुख्य मुकाबला विपक्षी कांग्रेस से है। 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में वोटिंग एक फेज में ही कराई जाएगी। राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को रिजल्ट आएगा।
यह भी पढ़ें:
यह है देश का पहला डिजिटल कोर्ट: यहां मुकदमों की पैरवी, सुनवाई से लेकर केस दायर करने तक सबकुछ पेपरलेस