बाल-बाल बचे किरेन रिजिजू: ट्रक से टकराई कानून मंत्री की कार, जा रहे थे जम्मू-कश्मीर के बनिहाल

कानून मंत्री की कार से एक ट्रक के टकराने से यह हादसा हुआ। रिजिजू, जम्मू-कश्मीर के बनिहाल जा रहे थे।

Kiren Rijiju road accident: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं। उनकी कार से एक टकरा गया। लेन बदलने के दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि, संयोग अच्छा था कि इस हादसा में कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी बाल-बाल बच गए। कानून मंत्री किरेन रिजिजू, जम्मू-कश्मीर के बनिहाल जा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास एक भरे हुए ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया मंत्री सुरक्षित पहुंच गए

Latest Videos

एक्सीडेंट के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बाल बाल बच गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी को कोई चोट नहीं आई और माननीय मंत्री को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा दिया गया।

वीडियो भी आया सामने

घटना के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। घटना के वीडियो में सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए केंद्रीय मंत्री की काली स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलते और लोगों को बाहर निकालते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री वाहन से बाहर आ रहे हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्ड उनके आसपास हैं।

सुबह ही केंद्रीय मंत्री ने किया था खूबसूरत वादियों में यात्रा का वर्णन

इससे पहले शनिवार को दिन में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी जम्मू-कश्मीर की सुंदर वादियों में यात्रा के प्लान को साझा किया था। उन्होंने यह कहते हुए ट्वीट किया कि पूरी यात्रा के दौरान सुंदर सड़क का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह एक लीगल सर्विस कैंप में भाग लेने के लिए जम्मू से उधमपुर जा रहे। 

कॉलेजियम के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर हैं चर्चा में

कानून मंत्री किरेन रिजिजू, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर चर्चा में लगातार बने हुए हैं। सरकार और न्यायापालिका के बीच की खाई उनकी टिप्पणियों ने बढ़ा दी थी। कई बार सार्वजनिक मंचों पर वह कॉलेजियम सिस्टम को लेकर न्यायापालिका की आलोचना कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें:

यह है देश का पहला डिजिटल कोर्ट: यहां मुकदमों की पैरवी, सुनवाई से लेकर केस दायर करने तक सबकुछ पेपरलेस

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !