एग्जिट पोल की भविष्यवाणी को लेकर पूछा सवाल तो राहुल गांधी बोले-सिद्धू मूसावाला का सांग 295 सुना है आपने?

राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष ने एग्जिट पोल की भविष्यवाणी को नकार दिया है। राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को मोदी का फैंटेसी सर्वे करार दिया है।

 

Rahul Gandhi on Lok Sabha Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों की वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनाने का दावा किया गया है। एग्जिट पोल ने बीजेपी की भारी जीत की भविष्यवाणी की है। हालांकि, राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष ने एग्जिट पोल की भविष्यवाणी को नकार दिया है। राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को मोदी का फैंटेसी सर्वे करार दिया है।

क्या कहा राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को लेकर?

Latest Videos

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल की भविष्यवाणी पर कहा कि इसका नाम एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है। यह मोदीजी का फैंटेसी पोल है। मीडिया ने जब राहुल गांधी से यह सवाल किया कि आपकी कितनी सीट आ रही है। तो राहुल गांधी ने पूछा कि सिद्धू मूसावाला का सांग सुना है आपने 295? राहुल गांधी ने पूछा: "क्या आपने सिद्धू मूसे वाला का सांग 295 सुना है? 295. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने और 295 प्लस सीटों का दावा किया था। आखिरी चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद इंडिया के घटक दलों ने शनिवार को मीटिंग भी की है। 

एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी सपा प्रमुख ने समझायी?

एग्जिट पोल में बीजेपी के स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी को लेकर समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए सावधान रहने की अपील की है। सपा मुखिया ने एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझाते हुए कहा कि एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी को समझें। ये एग्जिट पोल भविष्यवाणियां महीनों पहले तैयार की गई थीं। भाजपा समर्थक इन एग्जिट पोल का उपयोग करके शेयर बाजार के मुनाफे को अधिकतम करना चाहते हैं। उनके चेहरे कहानी बयां कर रहे हैं। उन्होंने, इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मतगणना के दिन से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सतर्क रहें, मतगणना पूरी करें और विजेता का प्रमाण पत्र लेने के बाद ही जश्न मनाएं।

यह भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में किया सरेंडर, लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की मिली थी अंतरिम जमानत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना