'साख' बचाने केरल पहुंचे राहुल गांधी, सीटों के बंटवारे पर करेंगे मंथन

केरल विधानसभा चुनाव के जरिये अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल करने के मकसद से राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर कोझिकोड पहुंचे। यहां वे यूडीएफ नेताओं से सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे। यहां वामपंथी दलों की अगुवाई वाली एलडीएफ सत्ता में है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2021 12:06 PM IST

कोझिकोड, केरल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को केरल पहुंचे। यहां वे यूडीएफ नेताओं के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा करेंगे। राहुल गांधी के लिए केरल विधानसभा चुनाव बेहद खास है। अगर यह चुनाव हाथ से फिसलता है, तो कांग्रेस के लिए आने वाले दिन और मुश्किलों के होंगे। राहुल गांधी राज्य में सत्ता वापसी के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे।

वाममोर्चा की हार से कांग्रेस को उम्मीद
अभी केरल में वामपंथी दलों के नेतृत्व वाली एलडीएफ पार्टी की सरकार है। कांग्रेस का मकसद इनसे सत्ता छीनना है। बता दें कि पिछले महीने यहां हुए स्थानीय निकाय चुनाव में वाममोर्चा ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया था। इससे तय है कि कांग्रेस के लिए केरल का चुनाव जीतना बेहद टेड़ी खीर है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं को राहुल से उम्मीदे हैं।

बंद कमरे में चर्चा
राहुल गांधी ने केरल आते ही कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के अलावा रमेश चेन्नीथला, एम रामाचंद्रन, आईयूएमएल के नेता पीके कुन्हलीकुट्टी और केपीए माजिद के साथ बंद कमरे में चर्चा की। निकाय चुनाव में कांग्रेस और सहयोगी दलों को बुरी हार का सामना करना पड़ा था। गुटबाजी को समाप्त करने हाईकमान को दखल देना पड़ा है। अब ओमान चांडी यहां के चुनाव की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, सांसद शशि थरूर घोषणा पत्र कमेटी को लीड कर रहे हैं। बता दें कि केरल में सरकार बनाने 71 सीटें चाहिए।

Share this article
click me!