आर्थिक मदद के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने की मोदी की तारीफ, कहा- सही दिशा में पहला कदम

देश में लॉकडाउन से पैदा होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सरकार ने जो आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया, राहुल गांधी ने उसकी तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, आज सरकार ने जो वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा।

नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन से पैदा होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सरकार ने जो आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया, राहुल गांधी ने उसकी तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, आज सरकार ने जो वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा। वह सही दिशा में पहला कदम है। भारत अपने किसानों, दैनिक वेतन भोगी, मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों का कर्ज चुकाता है, जो चल रही मंदी का खामियाजा भुगत रहे हैं।

राहुल ने सांसद निधि से दिए 2.66 करोड़
इससे पहले राहुल गांधी ने चिकित्सा उपकरणों के लिए सांसद निधि से 2.66 करोड़ रुपए दिए। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह पैसे दिए। उन्होंने आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए वहां की जिला कलेक्टर को 2.66 करोड़ रुपए दिए। राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

Latest Videos

सोनिया गांधी ने पत्र लिख मोदी सरकार की तारीफ की
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सरकार के उठाए जा रहे कदमों की तारीफ की। उन्होंने, 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले का भी समर्थन किया। पत्र में लिखा, लोगों की नौकरियां चली गई, कामकाज ठप हो गया है। ऐसे में गरीब वर्ग सबसे ज्यादा परेशान है। इसलिए ऐसे लोगों के खाते में तत्काल प्रभाव से 7500 रुपए सरकार की तरफ से ट्रांसफर किए जाने चाहिए। ये एकमुश्त रकम जनधन खाताधारक, पीएम किसान योजना खाताधारक, बुजुर्ग महिलाएं, विधवा महिलाओं, विकलांग, मनरेगा मजदूरों के खातों में ट्रांसफर करने चाहिए। 

 

सरकार के अगले 3 महीने का प्लान
देश में लॉकडाउन के बाद आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख का बीमा और गरीबों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की। इसके अलावा मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दिया है।

Image

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short