
Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोट चोरी के आरोपों को लेकर दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 7 अगस्त को मीडिया से इस विषय पर चर्चा की थी। इस बार राहुल गांधी प्रेजेंटेशन के माध्यम से वोट चोरी के आरोप और संबंधित सबूत पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा रहा है। इसके अलावा, राहुल गांधी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन मतदाताओं को भी साथ लेकर आए हैं, जिनके नाम वोटर लिस्ट से डिलीट किए गए थे।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि उनकी जांच में यह साफ हुआ है कि चुनाव आयोग ने वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए हैं। उन्होंने कहा कि वे जो भी बातें कर रहे हैं, वह पुख्ता सबूतों पर आधारित हैं। आगे उन्होंने कहा कि आयोग खास तौर पर दलितों, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बना रहा है और इनके वोट बड़े पैमाने पर काटे जा रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक के आलंद क्षेत्र में अकेले 6,018 वोटर लिस्ट से नाम काटे गए हैं। हमारी जांच में यह भी सामने आया है कि सिर्फ 14 मिनट के भीतर 12 वोट डिलीट कर दिए गए। हैरानी की बात यह है कि जिन लोगों के नाम हटाए गए, उन्हें खुद इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। राहुल गांधी ने कहा, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है।
राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग से सीसीटीवी फुटेज की मांग कर रही है, लेकिन आयोग इसे उपलब्ध नहीं कराता। उनका कहना है कि आयोग को हर हाल में यह फुटेज देना होगा। राहुल ने आरोप लगाया कि बार-बार इनकार करके आयोग यह साबित कर रहा है कि वह वोट चोरी करने वालों की रक्षा कर रहा है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक की CID ने पिछले 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 पत्र भेजे हैं और उनमें सिर्फ कुछ बुनियादी जानकारियां मांगी गई थीं। लेकिन चुनाव आयोग ने आज तक कोई जवाब नहीं दिया। राहुल ने सवाल उठाया कि आखिर आयोग यह जानकारी क्यों छुपा रहा है? उनके अनुसार, अगर ये तथ्य सामने आ गए तो यह साफ हो जाएगा कि पूरा ऑपरेशन कहां और किस तरह चलाया जा रहा है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह अभी हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम तो अभी आने वाला है।” उन्होंने बताया कि यह खुलासा देश के युवाओं को यह समझाने में एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.