
King Charles Sends Gift To PM Modi: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर भारत और दुनिया भर के कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसी खास अवसर पर ब्रिटेन के राजा चार्ल्स ने भी पीएम मोदी को एक विशेष तोहफा भेजा है। आइए जानते हैं कि यह खास तोहफा क्या है।
राजा चार्ल्स ने पीएम मोदी को कदम्ब का पौधा भेजा है। भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन ने बताया कि इस पौधे के माध्यम से महाराज ने खुशी जताई है। यह तोहफा प्रधानमंत्री मोदी की 'एक पेड़ मां के नाम' पहल से प्रेरित है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी को अब तक मिल चुके 27 इंटरनेशनल अवॉर्ड, किन देशों ने किया सम्मानित
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन ने बताया कि राजा चार्ल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर एक कदम्ब का पौधा भेजा। इसके जरिए उन्होंने खुशी जताई और यह पौधा प्रधानमंत्री मोदी की 'एक पेड़ माँ के नाम' योजना से प्रेरित है और यह दोनों देशों की पर्यावरण बचाने की साझा प्रतिबद्धता को दिखाता है। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने पहले भी किंग चार्ल्स को पौधा भेंट किया था। जुलाई में जब पीएम मोदी ब्रिटेन गए थे, तब उन्होंने इंग्लैंड के नॉरफॉक में स्थित सैंड्रिंघम एस्टेट में किंग चार्ल्स से मुलाकात की और उन्हें पौधा भेंट किया था।