लोकसभा में पीएम मोदी की स्पीच के बाद राहुल गांधी ने पूछा-मणिपुर हिंसा को रोका क्यों नहीं जा रहा इस पर जवाब देना चाहिए

राहुल गांधी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री जी ने पार्लियामेंट में 2 घंटे 13 मिनट भाषण किए। उसमें अंत में दो मिनट मणिपुर की बात की। मणिपुर में महीनों से आग लगी हुई है। लोग मारे जा रहे हैं। बलात्कार हो रहे हैं और पीएम हंस-हंसकर लोकसभा में बोल रहे थे।

Rahul Gandhi press conference: अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान पीएम मोदी के स्पीच पर शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री जी ने पार्लियामेंट में 2 घंटे 13 मिनट भाषण किए। उसमें अंत में दो मिनट मणिपुर की बात की। मणिपुर में महीनों से आग लगी हुई है। लोग मारे जा रहे हैं। बलात्कार हो रहे हैं, बच्चों को मारा जा रहा है। मणिपुर जल रहा है और पीएम हंस-हंसकर लोकसभा में बोल रहे थे। मुस्कुरा रहे थे, जोक्स क्रैक कर रहे थे। हंस रहे थे। यह उनको शोभा नहीं देता है। हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री अगर इस देश में हिंसा हो रही है तो मजाक नहीं बनाना चाहिए। विषय कांग्रेस नहीं था, विषय मैं नहीं था, विषय मणिपुर है। मणिपुर में क्या हो रहा है और उसको क्यों नहीं रोका जा रहा है, यह विषय है।

मणिपुर को बीजेपी ने विभाजित कर दिया: राहुल गांधी

Latest Videos

राहुल गांधी ने कहा कि मैं तकरीबन 19 साल से राजनीति में हूं। मैं हर स्टेट में गया। बाढ़ आए, तूफान आए, सुनामी आई थी, हिंसा होती है, हम जाते हैं। 19 साल के अनुभव में मैंने जो मणिपुर में देखा और सुना, वह मैंने कहीं नहीं देखा था। मैंने पार्लियामेंट में बोला कि प्रधानमंत्री जी और अमित शाह जी ने मणिपुर में भारत माता की हत्या कर दी है। मैंने यह ऐसे नहीं बोला था, मैंने खोखले शब्द नहीं बोले थे। मैं समझाता हूं यह बात बोली क्यों। जब हम मणिपुर पहुंचे। हम लैंड किए, हमें मणिपुर में दौरा करना था। उन्होंने कहा कि जब हम मैतेई एरिया में गए तो हमें साफ कहा गया था कि अगर कुकी आपकी सिक्योरिटी में हुआ तो हम गोली मार देंगे। कुकी के इलाके में गए तो कहा कि मैतेई सिक्योरिटी में होगा तो उसे मार देंगे। हम जब गए तो मैतेई को परे करना पड़ा, हमें कुकी को परे करना पड़ा। मतलब एक स्टेट नहीं है, दो स्टेट है। स्टेट की हत्या कर दी गई है और उसे चीर दी गई है। इसलिए मैंने बोला हिन्दुस्तान की हत्या मणिपुर में बीजेपी ने कर दी है। और जब हमने प्रधानमंत्री को देखा हंसते हुए, मजाक उड़ाते हुए मैं समझ नहीं पा रहा था कि देश का प्रधानमंत्री इस प्रकार से कैसे बोल सकता है। प्रधानमंत्री को ये पता नहीं लग रहा है कि हमारे देश में क्या हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मणिपुर जा नहीं सकते हैं। मैं जानता हूं क्यों नहीं जान सकते, उसका अलग कारण हैं लेकिन मैं बात नहीं सकता। ऐसे में वह बोले भी तो क्या बोले। उन्होंने कहा कि जो मणिपुर में हो रहा है, सेना उसे रोक सकती है। हिन्दुस्तान की सेना मणिपुर हिंसा को दो दिन में रोक सकती है। तीन नहीं लगेंगे। प्रधानमंत्री मणिपुर को जलाना चाहते हैं, आग बुझाना नहीं चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी के 2 घंटा 12 मिनट के लोकसभा में स्पीच की बड़ी बातें 10 प्वाइंट में जानिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय