वायनाड में हाथियों के घातक हमलों से किसान परेशान...वन्यजीवों के हमलों से रक्षा के लिए राहुल गांधी ने की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में वन्यजीवों के हमलों, विशेषकर हाथियों के हमलों से लोगों की जा रही जानें और आजीविका के नुकसान का उल्लेख किया है।

Rahul Gandhi on Wildlife attacks in Wayanad: राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में वन्य जीवों के बढ़ रहे हमलों से किसानों की जा रही जान पर चिंता जताई है। हाथी के घातक हमले से हुई एक मौत पर शोक जताते हुए राहुल गांधी ने वन्य जीवों के हमले से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार से कारगर उपाय करने की मांग की है।

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में वन्यजीवों के हमलों, विशेषकर हाथियों के हमलों से लोगों की जा रही जानें और आजीविका के नुकसान का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि मानव-पशु संघर्ष की बढ़ती घटनाओं के कारण लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार एक ऐसा तंत्र विकसित करें जिससे वन्य जीवों से लोगों की रक्षा के साथ साथ उनकी आजीविका को भी सुरक्षा प्रदान किया जा सके।

Latest Videos

 

 

राहुल गांधी ने जताया किसान की मौत पर शोक

राहुल गांधी ने कहा कि हमने वायनाड में ऐसे हमलों को कम करने के लिए विशेष रूप से हमारे किसानों की सुरक्षा के लिए, हस्तक्षेप की बार-बार मांग की है। हालांकि, इस मुद्दे से निपटने के लिए एक व्यापक कार्य योजना की कमी ने संघर्ष को और बढ़ा दिया है। मैं केंद्र और राज्य सरकारों से निर्णायक कदम उठाने और एक प्रतिक्रिया तंत्र स्थापित करने का आग्रह करता हूं जो हमारे समुदायों और क्षेत्र के वन्यजीवन दोनों की रक्षा कर सके। उन्होंने पय्यामपल्ली मनंथावाडी के पनाचीयिल अजी की हाथी के हमले से हुई मौत पर शोक जताया। राहुल गांधी ने लिखा: वायनाड में वन्यजीवों के हमले से एक और जान की दुखद मौत हो गई है। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला और अपनी मां का प्राथमिक देखभाल करने वाला था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, विशेषकर उनकी बीमार मां और छोटे बच्चों के प्रति हैं।

यह भी पढ़ें:

किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में इंटरनेट बैन, बल्क मैसेज भेजने पर भी रोक, देखिए क्या है सरकार का आदेश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts