वायनाड में हाथियों के घातक हमलों से किसान परेशान...वन्यजीवों के हमलों से रक्षा के लिए राहुल गांधी ने की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग

Published : Feb 10, 2024, 06:01 PM ISTUpdated : Feb 10, 2024, 11:36 PM IST
Rahul Gandhi

सार

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में वन्यजीवों के हमलों, विशेषकर हाथियों के हमलों से लोगों की जा रही जानें और आजीविका के नुकसान का उल्लेख किया है।

Rahul Gandhi on Wildlife attacks in Wayanad: राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में वन्य जीवों के बढ़ रहे हमलों से किसानों की जा रही जान पर चिंता जताई है। हाथी के घातक हमले से हुई एक मौत पर शोक जताते हुए राहुल गांधी ने वन्य जीवों के हमले से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार से कारगर उपाय करने की मांग की है।

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में वन्यजीवों के हमलों, विशेषकर हाथियों के हमलों से लोगों की जा रही जानें और आजीविका के नुकसान का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि मानव-पशु संघर्ष की बढ़ती घटनाओं के कारण लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार एक ऐसा तंत्र विकसित करें जिससे वन्य जीवों से लोगों की रक्षा के साथ साथ उनकी आजीविका को भी सुरक्षा प्रदान किया जा सके।

 

 

राहुल गांधी ने जताया किसान की मौत पर शोक

राहुल गांधी ने कहा कि हमने वायनाड में ऐसे हमलों को कम करने के लिए विशेष रूप से हमारे किसानों की सुरक्षा के लिए, हस्तक्षेप की बार-बार मांग की है। हालांकि, इस मुद्दे से निपटने के लिए एक व्यापक कार्य योजना की कमी ने संघर्ष को और बढ़ा दिया है। मैं केंद्र और राज्य सरकारों से निर्णायक कदम उठाने और एक प्रतिक्रिया तंत्र स्थापित करने का आग्रह करता हूं जो हमारे समुदायों और क्षेत्र के वन्यजीवन दोनों की रक्षा कर सके। उन्होंने पय्यामपल्ली मनंथावाडी के पनाचीयिल अजी की हाथी के हमले से हुई मौत पर शोक जताया। राहुल गांधी ने लिखा: वायनाड में वन्यजीवों के हमले से एक और जान की दुखद मौत हो गई है। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला और अपनी मां का प्राथमिक देखभाल करने वाला था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, विशेषकर उनकी बीमार मां और छोटे बच्चों के प्रति हैं।

यह भी पढ़ें:

किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में इंटरनेट बैन, बल्क मैसेज भेजने पर भी रोक, देखिए क्या है सरकार का आदेश

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली