नेपाल में जेन जी की हिंसा को पूरे देश ने देखा...कैसे एक रात मे सरकार का तख्तापलट हो गया। कैसे मंत्री वहां से भाग बैठे ये पूरी दुनिया ने देखा, लेकिन अब भारत में भी राजनेता जैन जी शब्द का इस्तेमाल करने लगे हैं। जेन जी का समर्थन मांग रहे हैं। जी हां कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कुछ ऐसा लिख दिया है जिसपर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट दिया। जिसमें उन्होंने Gen z शब्द का इस्तेमाल करते हुए समर्थन मांगा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा देश की Yuva…देश के Students…देश की Gen Z…संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। जय हिंद!अब राहुल गांधी के इस मैसेज से बीजेपी नेता हमलावर हो गए हैं। बीजेपी नेता निशिकांत दूबे और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के इस मैसेज पर जमकर पलटवार किया।