राहुल बोले-चीनियों ने हमारे सैनिकों को पीटा, BJP ने कहा- डील करने वाले को नहीं दिख रही भारत के जवानों की वीरता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि चीनी सैनिकों ने हमारे जवानों की पिटाई की है। इसके जवाब में भाजपा ने कहा है कि चीन के साथ डील करने वाले को हमारे जवानों की वीरता नहीं दिखती। 

जयपुर। 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में हैं। उन्होंने शुक्रवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि चीनियों ने अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीटा। इसके जवाब में बीजेपी की ओर से कहा गया है कि चीन के साथ समझौता करने वाले को हमारे जवानों की वीरता नहीं दिख रही है। 

राहुल गांधी को उम्मीद थी कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर सवाल पूछे जाएंगे, लेकिन उनसे अधिकतर प्रश्न राजस्थान की राजनीति और अन्य मामलों को लेकर किए गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करने से पहले राहुल गांधी ने खुद ही तवांग की घटना का जिक्र किया। 

Latest Videos

उन्होंने कहा, "चीन हमारे जवानों को अरुणाचल प्रदेश में पीट रहा है। इसके बारे में मुझसे सवाल नहीं पूछे गए। चीन ने हिन्दुस्तान के 2000 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया। चीन ने हिन्दुस्तान के 20 जवानों को शहीद किया। चीन का खतरा मुझे साफ दिख रहा है। सरकार इसे छिपाने की कोशिश कर रही है। इस खतरे को न छिपाया जा सकेगा और न इग्नोर किया जा सकेगा।"

चीन कर रहा युद्ध की तैयारी
राहुल गांधी ने कहा, " उनकी (चीन) पूरी तैयारी चल रही है। लद्दाख और अरुणाचल की तरफ उनकी पूरी आक्रामक तैयारी चल रही है। हिन्दुस्तान की सरकार सोयी हुई है। सरकार इस बात को सुनना नहीं चाहती। वे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। तैयारी किसी घुसपैठ की नहीं है। सरकार घटना के आधार पर काम करती है। सरकार रणनीति के आधार पर काम नहीं करती है।"

यह भी पढ़ें- चीनियों की धुलाई का ये वीडियो देखा क्या? तवांग में 25-30 साथियों को पिटता देख भाग खड़े हुए थे 300 चीनी PLA

भाजपा नेता ने कहा- राहुल ने चीनियों के साथ किया है समझौता
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि हर गौरवान्वित भारतीय ने हमारे सैनिकों को चीनी सैनिकों की पिटाई करते हुए वीडियो देखा है। बेशक राहुल गांधी को छोड़कर। राहुल भारत के जवानों की वीरता पर सिर्फ इसलिए संदेह करते हैं क्योंकि उन्होंने चीनियों के साथ समझौता किया है। उनके परिवार ने चीनी आतिथ्य का आनंद लिया है। आरजी फाउंडेशन को चीन से पैसे मिले हैं।

 

 

 

यह भी पढ़ें- बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी में उबाल, दूतावास के सामने हाय-हाय पाकिस्तान के नारे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh