आधार कार्ड से नहीं जुड़ा है मतदाता पहचान पत्र तो न हों परेशान, वोटर लिस्ट में बना रहेगा नाम

केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि जिन लोगों के आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र से लिंक नहीं हैं उनका नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा। चुनाव पहचान पत्र को आधार नंबर से जोड़ना स्वैच्छिक है। 

नई दिल्ली। जिन लोगों के मतदाता पहचान पत्र उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनका नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा। केंद्र सरकार ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। सरकार ने कहा कि चुनाव पहचान पत्र से जोड़ने के लिए अपना आधार नंबर शेयर नहीं करने वाले लोगों का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा। चुनाव पहचान पत्र को आधार नंबर से जोड़ना स्वैच्छिक है। 

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कहा कि चुनाव कानून (संशोधन), अधिनियम 2021, चुनावी पंजीकरण अधिकारियों को स्वैच्छिक आधार पर पहचान स्थापित करने के लिए आधार संख्या का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। आधार को मतदाता सूची से जोड़ने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1 अगस्त से स्वैच्छिक आधार पर मौजूदा और भावी मतदाताओं की आधार संख्या एकत्र करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया है। आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ना स्वैच्छिक है। 

Latest Videos

नहीं कटेगा वोटर लिस्ट से नाम
यह पूछे जाने पर कि क्या जिन मतदाताओं का वोटर आईडी आधार से लिंक नहीं है उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया जाएगा। मंत्री ने जवाब दिया कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने गुरुवार को राज्यसभा में बताया था कि लगभग 95 करोड़ मतदाताओं में से 54 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से जोड़ने का विकल्प चुना है।

यह भी पढ़ें- UPI से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं आप, जानें यूपीआई ट्रांजेक्शन की मैक्सिमम लिमिट

गौरतलब है कि चुनाव आयोग UlDAl (Unique Identification Authority of India) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करता है और अपने डेटाबेस में आधार नंबर को स्टोर नहीं करता है। आधार नंबर का इस्तेमाल केवल पहचान प्रमाणित करने के लिए किया जाता है। चुनाव आयोग यूआईडीएआई के आधार डेटाबेस से कोई व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोन पर की बात, यूक्रेन युद्ध और G-20 सम्मेलन पर हुई चर्चा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार