सार
यूपीआई यानी (Unified Payment Interface) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आने के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शंस काफी बढ़ा है। आज के दौर में हर कोई यूपीआई के जरिए एक जगह से दूसरे जगह बड़ी ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकता है। लेकिन UPI से भी आप एक दिन में एक सीमा तक ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं UPI ट्रांजेक्शन की लिमिट।
UPI Transaction Limit: यूपीआई यानी (Unified Payment Interface) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आने के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शंस काफी बढ़ा है। आज के दौर में हर कोई यूपीआई के जरिए एक जगह से दूसरे जगह बड़ी ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकता है। कई बार लोग एक ही दिन में मल्टीपल ट्रांसफर भी करते हैं। हालांकि, ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि यूपीआई से पैसे भेजने की भी एक लिमिट होती है। आप एक दिन में एक सीमा तक ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर कितनी है एक दिन में UPI ट्रांजेक्शन की लिमिट।
जानें 24 घंटे की कितनी है लिमिट?
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, UPI के जरिए आप एक दिन (24 घंटे) में 1 लाख रुपए से ज्यादा ट्रांसफर नहीं कर सकते। लोग गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे, पेटीएम जैसे ऐप्स के जरिए UPI से पैसे ट्रांसफर करते हैं। NPCI का कहना है कि UPI से जुड़े फर्जीवाड़े और जोखिम को देखते हुए इस लिमिट को तय किया गया है।
24 घंटे में एक खाते से सिर्फ 10 ट्रांजेक्शंस :
NPCI के मुताबिक, UPI यूजर 24 घंटे की समय सीमा में एक खाते से सिर्फ 10 बार ही पैसे भेज सकते हैं। इस ट्रांजेक्शन की मैक्सिमम लिमिट 1 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए। हालांकि, ये लिमिट पर्सन टू पर्सन होने वाले ट्रांजेक्शन के लिए है। अगर आप एक से ज्यादा ऐप का इस्तेमाल करके यूपीआई की मदद से ट्रांजेक्शन करते हैं तो भी आप दिन में 10 ट्रांजेक्शन ही कर पाएंगे। भले ही आप Phonepe, Google Pay, BHIM, Paytm या कोई दूसरा ऐप यूज कर रहे हों।
इस कंडीशन में बढ़ जाती है डेली ट्रांजेक्शन लिमिट :
अगर किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो उसकी डेली ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ जाती है। जैसे अगर आपके पास 4 बैंक अकाउंट हैं तो आप हर बैंक खाते से 10 ट्रांजेक्शन के हिसाब से दिन भर में 40 बार पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। एक ही मोबाइल नंबर से सभी बैंक अकाउंट के लिंक होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
अपने ही खाते में पैसा ट्रांसफर करने पर लिमिट नहीं :
अगर आप अपने ही एक खाते से खुद के दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो यह ट्रांजेक्शन आपकी लिमिट में काउंट नहीं होगा। इसके अलावा UPI के माध्यम से किसी मर्चेंट के साथ लेनदेन करने पर वह भी लिमिट में काउंट नहीं होगा। हालांकि, अगर दुकानदार यूपीआई के साथ वर्चुअल पेमेंट एड्रेस या क्यूआई कोड के माध्यम से पेमेंट लेने के लिए रजिस्टर नहीं है तो उसके साथ किया गया लेनदेन लिमिट में काउंट होगा।
बैंकों की लिमिट अलग-अलग :
SBI यूपीआई के जरिए 1 लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन करने की परमिशन देता है। वहीं, केनरा बैंक में ये लिमिट सिर्फ 25 हजार रुपए है। पंजाब नेशनल बैंक की डेली यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट 50,000 रुपए है। वहीं, HDFC Bank और बैंक ऑफ इंडिया में यूपीआई ट्रांजेक्शन की डेली लिमिट एक-एक लाख रुपए है।
जब अटक जाए पैसा तो क्या करें..
कई बार UPI पेमेंट करते समय खाते से पैसा कट जाता है, लेकिन जिसे भेज रहे हैं उसके खाते में नहीं पहुंचता है। ऐसे में आपको 48 घंटे तक का इंतजार करना चाहिए। कई बार बैंकिंग सर्वर स्लो होने की वजह से पैसा संबंधित के खाते में नहीं पहुंचता है। अगर पैसा भेजते समय आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो बैंक 1 घंटे के अंदर आपका पैसा वापस आपके खाते में रिफंड कर देता है।
ये भी देखें :
पोस्टऑफिस की 5 सबसे शानदार सेविंग स्कीम्स, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कर सकते हैं अच्छी कमाई