'मोदी को डंडा मारेंगे...' बयान पर लोकसभा में धक्का मुक्की, केंद्रीय मंत्री की तरफ दौड़ पड़े कांग्रेसी सांसद

लोकसभा में राहुल गांधी के डंडा मारने वाले बयान पर हंगामा हो गया। नौबत धक्का-मुक्की तक आ गई। लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के डंडेमार बयान का जिक्र किया और आलोचना की।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 8:05 AM IST / Updated: Feb 07 2020, 01:56 PM IST

नई दिल्ली. लोकसभा में राहुल गांधी के डंडा मारने वाले बयान पर हंगामा हो गया। एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के डंडे मारने वाले बयान का जिक्र किया और बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा, ​राहुल गांधीजी के सवाल का जवाब देने से पहले मैं उन अभद्र भाषा की निंदा करना चाहता हूं जिसका इस्तेमाल उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के लिए किया। यह सुनते ही कांग्रेस सांसदों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया। कुछ कांग्रेसी सांसद हर्षवर्धन की तरफ दौड़ पड़े। 

मोदी पर सवाल उठाए, इसलिए आज ये ड्रामा हुआ : राहुल

राहुल गांधी ने कहा, मैंने पीएम मोदी को कल कहा था कि उन्होंने इनता लंबा भाषण दिया, लेकिन देश के युवाओं को रोजगार देने के मामले में कुछ नहीं बोला। इसीलिए आपे आज ये ड्रामा देखा।

हमारे सांसद ने किसी पर हमला नहीं किया : राहुल

राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सांसद मनिकम टैगोर का बचाव किया। उन्होंने कहा,  सांसद ने किसी पर हमला नहीं किया। वे वेल में जरूर गए। कैमरा देख सकते हैं। उनके ऊपर उल्टा हमला हुआ। 

ट्यूबलाइट वाले बायन पर राहुल ने दिया जवाब

लोकसभा में पीएम मोदी के दिए गए ट्यूबलाइट वाले बयान पर राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री के व्यवहार का एक स्टेटस होता है, लेकिन हमारे पीएम के पास वह स्टेटस नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने वायनाड में मेडिकल कॉलेज का सवाल किया था। उस पर जवाब देने की बजाय वह मैंने जो बाहर बोला था, उस पर बात करने लगे। 

हर्षवर्धन ने जताया आश्चर्य

लोकसभा में मचे हंगामे के बाद डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि राहुल गांधी के पिता खुद देश के प्रधानमंत्री थे तो ऐसी टिप्पणी वो कैसे कर सकते हैं। लोग पीएम को डंडों से पीटेंगे और देश से बाहर फेंक देंगे। हम सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए।

पीएम मोदी ने भी साधा था निशाना

लोकसभा में पीएम मोदी ने राहुल गांधी के डंडे मारने वाले बयान का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मुझे डंडे मारना चाहती है। मैं डंडे खाने के लिए 6 महीने और पीठ मजबूत करूंगा। मैं सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा, जिससे मेरी पीठ मजबूत हो जाएगी। राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था कि 6 महीने के अंदर देश का युवा मोदी को डंडे से मारेगा।

Share this article
click me!