देश आपातकाल से गुजर रहा है, कोरोना से निपटने पर ध्यान दें..राहुल गांधी ने साधा PM मोदी पर निशाना

Published : Mar 03, 2020, 04:37 PM ISTUpdated : Mar 03, 2020, 04:41 PM IST
देश आपातकाल से गुजर रहा है, कोरोना से निपटने पर ध्यान दें..राहुल गांधी ने साधा PM मोदी पर निशाना

सार

कोरोना वायरस के बहाने राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, जब देश आपातकाल का सामना कर रहा हो तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ समय बर्बाद करने से बचें।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बहाने राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, जब देश आपातकाल का सामना कर रहा हो तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ समय बर्बाद करने से बचें। अपना ध्यान इस पर केद्रित करें कि कोरोना वायरस जैसी चुनौती से कैसे निपटा जाए। बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को एक ट्वीट किया था, जिसके मुताबिक उन्होंने सोशल मीडिया से हटने का अंदेशा जताया था।

दुनिया के 70 देशों में कोरोना वायरस
दुनिया के 70 देशों में कोरोना वायरस का प्रभाव देखा जा रहा है। इससे मरने वालों की संख्या 3113 तक पहुंच चुकी है। अब तक कोरोना से प्रभावित लोगों के 90,900 मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना की क्या स्थिति है?
भारत में भी कोरोना का मामला सामने आया था। सोमवार को कोरोना के दो मरीज मिले। एक मरीज दिल्ली और दूसरा तेलंगाना का रहने वाला है। इसके साथ ही अब देश में इस वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 6 हो गई है। छठवां और सबसे ताजा मामला जयपुर से सामने आया है। इस मरीज का 4 दिन से जयपुर में इलाज किया जा रहा था। 

पीएम मोदी ने क्या लिखा था?
सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने लिखा था, इस रविवार को सोचा कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब से हट जाऊं। इस बारे में आपको आगे जानकारी दूंगा।

एक दिन बाद पीएम मोदी ने खुद किया खुलासा
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''वे इस बार महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उस महिला के हवाले करेंगे, जिसका काम और जीवन हमें प्रेरित करता है। इससे वे लाखों लोगों में प्रेरणा देंगी।'' उन्होंने आगे लिखा क्या आप ऐसी महिलाओं को जानते हैं तो उनकी स्टोरी #SheInspiresUs पर शेयर करें।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग