BJP को राहुल गांधी की सलाह- कांग्रेस के घोषणापत्र से ही चोरी कर लें कुछ 'आइडिया'

Published : Oct 18, 2019, 04:37 PM ISTUpdated : Oct 18, 2019, 06:19 PM IST
BJP को राहुल गांधी की सलाह- कांग्रेस के घोषणापत्र से ही चोरी कर लें कुछ 'आइडिया'

सार

राहुल ने दिया आर्थिक संकट से निपटने का हल, कहा- कांग्रेस घोषणापत्र से ‘‘विचार चोरी करे’’BJP। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ग्रामीण भारत गंभीर संकट में है। अर्थव्यवस्था डूब गई है और सरकार इसको लेकर बेखबर है कि क्या करना है।’’

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था के संकट से निपटने के लिए उनकी पार्टी के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र से "विचार चोरी करना चाहिए"। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ग्रामीण भारत गंभीर संकट में है। अर्थव्यवस्था डूब गई है और सरकार इसको लेकर बेखबर है कि क्या करना है।’’


गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को कांग्रेस के घोषणापत्र से विचार चोरी करना चाहिए जिसमें हमने अर्थव्यवस्था के संकट से निपटने के लिए विस्तृत योजनाएं पेश की थीं।’’

गरीबों से किया था छह हजार रूपए महीने का वादा

गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में गरीबों को हर महीने छह हजार रुपए देने का वादा किया था। उसका तर्क था कि उसके इस कदम से अर्थव्यवस्था में गति आ जाएगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!