democracy: राहुल गांधी ने कहा-मोदी सरकार को ट्यूशन की जरूरत, लोगों का जवाब-इमरजेंसी लगाने वाले देंगे क्या?

राज्यसभा से 12 MPs के निलंबन को लेकर आक्रामक हुए राहुल गांधी लगातार PM मोदी को लेकर tweet कर रहे हैं। ताजा tweet उन्होंने यह किया-लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व-इस विषय में मोदी सरकार को ट्यूशन की ज़रूरत है। इसे लेकर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

नई दिल्ली.संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। विपक्ष इस समय 12 MPs के निलंबन को लेकर खासा नाराज है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अध्यक्ष को अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए निलंबन वापस लेना चाहिए। इसी बीच राहुल राहुल गांधी ने एक tweet किया-लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व-इस विषय में मोदी सरकार को ट्यूशन की ज़रूरत है। #Debate #Dissent #Democracy। इसे लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

twitter पर लोगों ने लिखा-
बता दें कि मानसून सत्र(monsoon session) के दौरान राज्यसभा में मार्शलों के साथ धक्का-मुक्की और गदर मचाने वाले 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के पहले ही दिन यानी 29 नवंबर को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से विपक्ष खासा नाराज है। राहुल गांधी के tweet पर लोगों ने लिखा....

Latest Videos

#लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व वो इंसान समझा रहा है, जिसकी पार्टी ने इमरजेंसी लगा पूरे विपक्ष को जेल में डाल दिया था, बड़ा पेड़ जब गिरा था, क्या हुआ था सबको मालूम है.. क्या राहुल गांधी जनता को अपनी तरह समझते है?

#राजनीति से धर्म को दूर कर दीजिए, वरना आप इंसानियत से दूर हो जाएंगे।

# सर ट्यूशन देगा कौन? असहमति को आपातकाल लगाकर कुचलने वाले ?

सर मोदी जी को छोड़ो ! आप मुझे ट्यूशन देंगे? विषय-थाइलैंड में मसाज के फायदे पर ।

#भाई ट्यूशन और अच्छे आचरण की जरूरत आप और आपकी पार्टी के नेताओं को है, जो संसद में बहस करने के बजाय सांसद में हुड़दंग मचाते हैं, संसद का अपमान करते हैं। ये फालतू का ज्ञान अपने पास रखा करें।

#मां-बेटे खुद तानाशाह की तरह पार्टी चला रहे हैं। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र ही नहीं है। जो कोई इस मां-बेटे की विफलता पर सवाल करे, उसे पार्टी से बहार कर देते हैं। यह दो लोग अब देश को असहमति, लोकतंत्र पर ज्ञान बांट रहे हैं। कितना भयंकर कलियुग आ गया है।

#वैसे इतनी अच्छी कॉमेडी करने की ट्यूशन कहां से लेते हैं? 

#कांग्रेस का लोकतंत्र....देश के प्रथम प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल बनने वाले थे, लेकिन एक वोट मिलने वाले नेहरू को भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बनाया गया, यही कांग्रेस का लोकतंत्र है...?

इधर, राहुल गांधी के हिंदू होने पर सवाल
राहुल गांधी के हिंदू और हिदुत्व पर दिए बयान पर बहस जारी है। इस बीच एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के हिन्दू होने पर ही सवाल खड़े कर दिए। संबित्र पात्रा ने पूछा कि राहुल गांधी क्या जानते हैं हिन्दुओं के बारे में? वो कितने प्रतिशत हिन्दू हैं? संबित पात्रा ने कहा कि वो खुद हिंदू हैं क्या? आप पूछिए उनसे वो एक बार भी दादा के कब्र पर गए हैं? उनकी मां भारतीय नहीं है।

इसी शो में ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि यूपी चुनाव आते ही खुद को बड़ा हिंदू दिखाने की होड़ मच गई है। कौन राहुल गांधी, वहीं राहुल गांधी ना, जिसके बाप-दादाओं ने हमारी बाबरी मस्जिद के अंदर अंधेरे में जा करके मूर्तियां रख दी। वहीं राहुल गांधी ना, जिसकी सरकार के वक्त बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया। यह देश सिर्फ हिंदुओं का नहीं है, राहुल गांधी ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया।

यह भी पढ़ें
Parliament Winter Session: 12MPs के निलंबन के विरोध में काले कपड़े पहनकर मार्च में शामिल हुए राहुल गांधी
PM Modi in Kashi: मोदी काशी क्या गए twitter पर ट्रेंड पकड़ गया Burnol शब्द, लोगों ने लिखा-प्रॉडक्शन तेज कर दो
Maharashtra:गठबंधन की सरकार में दरार! 24 घंटे पहले शिवसेना की सलाह, अब हमला- कांग्रेस की हालत जर्जर महल की तरह

pic.twitter.com/W3UW0D6OVG

pic.twitter.com/kdjcibv933

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM