'मुझे विश्वास है इंडिया गठबंधन ही अगली सरकार बनाएगा', राहुल गांधी ने वीडियो मैसेज में कही ये बात

Published : May 31, 2024, 03:43 PM IST
rahul gandhi

सार

लोक सभा चुनाव प्रचार थम चुका है। ऐसे में अब ऑनलाइन वीडियो मैसेज के जरिए राजनेता अपना संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं। राहुल गांधी का भी एक वीडियो मैसेज सामने आया है जिसमें वह इंडिया ब्लॉक के  सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अब थम चुका है। 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान किया जाना है। ऐसे में अब राजनीतिक दल और राजनेता ट्टीट या फिर वीडियो मैसेज के जरिए अपनी बात रख रहे हैं। फिलहाल राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि जिस तरह से इस बार जनता ने अपना प्यार दिया है मुझे विश्वास है कि इस बार इंडिया ब्लॉक ही सरकार बनाएगी। वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

राहुल ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव प्रचार में पार्टी के सभी नेता पूरे दमखम के साथ चुनाव के इस महासंग्राम के दौरान गर्मी के बावजूद डटकर खड़े रहे। इसके लिए मैं सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि ये इलेक्शन देश के संविधान को बचाने का है, देश को बचाने का है। ऐसे में आपका सहयोग बहुत जरूरी है। 

पढ़ें ध्यान मंडपम में साधना में लीन पीएम मोदी, तस्वीरों में देखें कुछ खास दृश्य

कई सारे एजेंडे लेकर हम आपके सामने आए
राहुल गांधी ने कहा कि बहुत सारी योजना और एजेंडे लेकर हम प्रचार के दौरान आपके सामने आए। ऐसे में कार्यकर्ताओं से कहना है कि उन एजेंडों को जरूर ध्यान में रखें। पार्टी की नीतियों को ध्यान में रखें।

लास्ट मिनट तक पोलिंग बूथ पर सतर्कता से रहिए
राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि वे चार तारीख को मतगणना के दिन पोलिंग बूथ पर लास्ट मिनट तक, लास्ट क्षण तक अपनी नजरें गणाए रखिएगा। आपकी नजर ईवीएम मशीन पर होनी चाहिए। पोलिंग बूथ पर सतर्क रहिएगा। 

वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में गिरफ्तार-क्या डिपोर्टेशन होगा?
राष्ट्रपति से मेडल मिलते ही लड़के ने उतारा! बहुत मार्मिक है वायरल वीडियो का सच