कभी कश्मीर जाने की बात सुनकर भी दिल में दहशत फैल जाती थी लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। यही वजह है कि कश्मीर में फिर से टूरिज्म फलफूल रहा है।
नेशनल डेस्क। कश्मीर का नाम सुनकर पहले भले ही लोग दहशत में आ जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं रह गया है। यहां हालात जिस तरह से पिछ कुछ सालों में बदले हैं उससे सामान्य जीवन में सुधार के साथ टूरिज्म के क्षेत्र में भी विस्तार हुआ है। यहां टूरिज्म फिर से फलता-फूलता दिखने लगा है। हालात ये हैं कि 2024 में कश्मीर टूरिज्म के मामले में नया रिकॉर्ड बनाने वाला है।
अब तक 12 लाख से अधिक टूरिस्ट आए
कश्मीर टूरिज्म विभाग के मुताबिक यहां की रौनक अब देखने लायक हो गई है। गर्मी के दिनों में राहत पाने के लिए काफी संख्या में टूरिस्ट यहां आ रहे हैं और मौसम का आनंद ले रहे हैं। कश्मीर की ठंडी और बर्फीली वादियों में घूमने का मजा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। टूरिज्म डिपार्टमेंट की माने तो अभी इस साल 6 महीने ही बीते हैं लेकिन फिर भी 12 लाख से अधिक टूरिस्ट यहां आ चुके हैं जो पहले की अपेक्षा काफी अधिक हैं।
होटल, रेसॉर्ट सभी बुक
वर्तमान में श्रीनगर शहर के सभी स्थानीय होटल, गुलमर्ग के स्कीं रिसॉर्ट और पहलगाम और सोनमर्ग के हिल स्टेशन 15 जून तक के लिए पूरी तरह से फुल हो चुक हैं। हाल ये है कि पहले जहां होटल सारे बंद होने की कगार पर पहुंच चुके थे वहीं अब बुकिंग के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा टूरिज्म बढ़ने से नए रिसॉर्ट और होटल भी खुल रहे हैं। इससे रोजगार के नए सोर्स भी डेवलप हो रहे हैं।
29 जून से अमरनाथ यात्रा
29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है जो कि 52 दिनों तक चलेगी और 19 अगस्त को समाप्त होगी।
होटल व्यवसायियों का कहना है कि वर्तमान में हो रही बुकिंग को देखते हुए ऐसी संभावना नहीं कि आगामी अमरनाथ यात्रा से सैलानियों की संख्या पर प्रभाव पड़ेगा।