RBI ने किया कमाल, ब्रिटेन को एक झटके में कर दिया कंगाल,बैंक ऑफ इंग्लैंड से वापस लाया गया 100 टन सोना, जानें पूरा मामला

Published : May 31, 2024, 12:42 PM IST
rbi

सार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब तक का सबसे बड़ा कमाल करके दिखाया है, जिसके बारे में जानकर हर देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना है।

Reserve Bank Of India 100 Tonnes Of Gold: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब तक का सबसे बड़ा कमाल करके दिखाया है, जिसके बारे में जानकर हर देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना है। RBI ब्रिटेन में रखे बैंक ऑफ इंग्लैंड से 100 टन सोना वापस भारत मांगा लिया है। इसके बाद सोने को अपने भंडार में ट्रांसफर कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इतने ही मात्रा में सोना अगले महीने में भारत फिर से मंगा सकता है। सोने को साल 1991 में ब्रिटेन के बैंक में गिरवी रखा गया था, जिस वापस भारत लाने का काम किया जा रहा है।

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च के अंत में आरबीआई के पास 822.1 टन सोना था, जिसमें से 413.8 टन सोना बाहर रखा गया था। ये जानकारी सबसे ताजा आंकड़ों पर आधारित है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने लंबे समय से भारत सहित कई केंद्रीय बैंकों के लिए एक गोदाम के रूप में काम किया है, जिसमें स्वतंत्रता-सोने की कुछ हिस्सेदारी लंदन में स्थित है।न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने TOI को बताया कि आरबीआई ने कुछ साल पहले सोना खरीदना शुरू किया था और समय-समय पर इसके भंडारण विकल्पों की समीक्षा की है। हालांकि, स्टॉक बढ़ने की वजह से सोने का कुछ हिस्सा भारत भेजने का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें: वाह! 200 रैलियां और जनसभाओं के साथ 80 मीडिया इंटरव्यू, ऐसा रहा पीएम मोदी का मिशन 2024 के लिए चुनाव प्रचार का सफर

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान