राहुल गांधी ने सचिन पायलट को दिखाई हरी-झंडी, पार्टी में लौटने के लिए देना चाहते हैं एक और मौका

Published : Jul 16, 2020, 12:28 PM IST
राहुल गांधी ने सचिन पायलट को दिखाई हरी-झंडी, पार्टी में लौटने के लिए देना चाहते हैं एक और मौका

सार

राहुल ने कांग्रेस नेताओं से पायलट की वापसी को लेकर बात की और इस दौरान कहा है कि पायलट ने चाहे जो भी कहा हो, लेकिन उन्हें परिवार में लौटने के लिए एक और मौका दिया जाए। पहले यह माना जा रहा था कि पायलट की बगावत से राहुल नाराज हैं।

नई दिल्ली. राजस्थान में पिछले में कुछ समय से कांग्रेस में उठा-पटक लगी हुई है। सचिन पायलट को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और कहा जा रहा है कि राजस्थान का भी हाल एमपी जैसा ही होने वाला है। लेकिन, पायलट ने अपने हाल ही के बयान में इस सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था कि बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। ऐसे में एक मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि राहुल गांधी पायलट को पार्टी में एक और मौका देना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि इसलिए, सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल उनसे लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। 

राहुल गांधी ने की कांग्रेस नेताओं से बात 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राहुल ने कांग्रेस नेताओं से पायलट की वापसी को लेकर बात की और इस दौरान कहा है कि पायलट ने चाहे जो भी कहा हो, लेकिन उन्हें परिवार में लौटने के लिए एक और मौका दिया जाए। पहले यह माना जा रहा था कि पायलट की बगावत से राहुल नाराज हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि राहुल कोशिश कर रहे हैं कि पायलट की सम्मानजनक वापसी हो जाए। 

अशोक गहलोत के बयान के बाद राहुल गांधी ने दिए निर्देश

एक मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बुधवार के बयान के बाद राहुल ने सचिन के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखाते हुए पार्टी नेताओं को निर्देश दिए। गहलोत ने पहली बार सचिन पायलट को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वो सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे, उनके पास इसके सबूत हैं। इसके बाद राहुल ने जयपुर में मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से कहा कि पायलट को एक और मौका दें। इसके बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के जरिए मैसेज दिया कि पायलट को सभी विधायकों के साथ जयपुर लौट आना चाहिए।

PREV

Recommended Stories

जिस बेटे पर गर्व था, उसने माता-पिता को गाजर-मूली की तरह क्यों काट डाला? | Jaunpur Double Murder
मनरेगा खत्म? लोकसभा से VB-G RAM G Bill 2025 पास, क्या बदलेगा ग्रामीण भारत का भविष्य?