विपक्षी नेताओं के साथ राहुल गांधी श्रीनगर रवाना, धारा 370 हटने के बाद पहली बार कर रहे हैं राज्य का दौरा

Published : Aug 23, 2019, 08:32 PM ISTUpdated : Aug 24, 2019, 12:01 PM IST
विपक्षी नेताओं के साथ राहुल गांधी श्रीनगर रवाना, धारा 370 हटने के बाद पहली बार कर रहे हैं राज्य का दौरा

सार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। मोदी सरकार ने 6 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया था। 

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए। मोदी सरकार ने 6 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया था। इसके बाद राहुल का यह पहला कश्मीर दौरा है। उनके साथ विपक्ष के अन्य नेता भी सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। 

राहुल गांधी ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक का न्योता स्वीकार किया था। मलिक ने राहुल से कहा था कि उन्हें झूठी अफवाहें फैलाने के बजाय राज्य का दौरान करना चाहिए। इससे पहले राहुल ने आरोप लगाया था कि घाटी से हिंसक घटनाओं की खबरें आ रही हैं। पीएम मोदी को इस मामले को पारदर्शिता और शांति से देखना चाहिए। इस पर राज्यपाल ने कहा था, ''मैंने राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर आने के लिए आमंत्रण दिया है। मैं उनके लिए एयरक्राफ्ट भेजूंगा ताकि वे कश्मीर आकर यहां के जमीनी हालात देख सकें।

राहुल ने दिया था जवाब
राहुल ने ट्वीट किया था, मैं विपक्षी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आने के आपके निमंत्रण को स्वीकार करता हूं। हमें एयरक्राफ्ट की जरूरत नहीं है। बस हमें वहां जनता, विपक्षी नेताओं और हमारे जवानों से मिलने की आजादी दीजिए। इस पर जम्म-कश्मीर राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि विपक्षी पार्टी के नेताओं के दौरे से समस्याएं बढ़ेंगी। इससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम