
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) बीमार हो गईं हैं। सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल से मिली सूचना के अनुसार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हीराबेन मोदी का MRI और सीटी स्कैन टेस्ट कराया गया है।
हीराबेन का इलाज यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में चल रहा है। पहले अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा था कि उनकी हालत स्थिर है। प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंचे। इससे पहल वह गुजरात विधानसभा चुनाव के वक्त अपनी मां से मिले थे।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
हीराबेन मोदी के बीमार होने की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के लिए ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।"
यह भी पढ़ें- आखिर इस T-shirt में ऐसा क्या है, मां के गाल खींचते हुए राहुल गांधी ने BJP को बता ही दिया 'बड़ा सीक्रेट'
पीएम मोदी के भाई हो गए थे हादसे का शिकार
बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के लोग कर्नाटक के मैसूर में कार हादसे का शिकार हो गए थे। सभी लोग मर्सिडीज-बेंज एसयूवी में सवार होकर बांदीपुर से मैसूर जा रहे थे। इसी दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में प्रह्लाद मोदी, उनकी पत्नी, बेटे, बहू और पोते घायल हो गए थे। सभी को मैसूर के जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रह्लाद मोदी खतरे से बाहर हैं। उनके पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया है।
यह भी पढ़ें- ICICI Bank Fraud Case: चंदा कोचर उनके पति और वेणुगोपाल धूत को नहीं मिली राहत, 29 तक बढ़ी कस्टडी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.