
नई दिल्ली. प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा का बेटा रेहान राजीव वाड्रा फोटोग्राफी में अपना शौक रखता है। हाल में उसने अपने खींचे गए चुनिंदा फोटोग्राफ्स की एग्जिबिशन लगाई। उसे देखने प्रियंका गांधी भी पहुंचीं। इस दौरान वे इतनी खुशी हुईं कि बेटे के साथ सेल्फी खींचकर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
तस्वीरों की बुक लॉन्च
इस मौके पर प्रियंका गांधी ने रेहान की खींची गईं तस्वीरों की बुक डार्क परसेप्शन(Dark Perception) भी लॉन्च की। बता दें कि रेहान की यह एग्जिबिशन'डार्क परसेप्शन: एन एक्सपोजिशन ऑफ लाइट, स्पेस एंड टाइम' रविवार से लगाई गई है। 20 वर्षीय रेहान लंबे समय से फोटोग्राफी करते आ रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.