
नेशनल डेस्क। भारत लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। जल्द ही भारतीयों को बुलेट ट्रेन भी मिलने वाली है। इस हाईस्पीड ट्रेन से सफर किसी प्लेन की यात्रा से कम नहीं होगा। बुलेट ट्रेन चलने से यात्री काफी कम समय में ज्यादा दूर का सफर भी तय कर सकेंगे। बुलेट ट्रेन के लिए खास रेलवे ट्रैक बनाया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
भारत में पहली बार बिना गिट्टा वाला रेलवे ट्रैक
भारत में अभी तक जितने भी रेलवे ट्रैक बनाए गए थे उनमें पटरियों के बीच गिट्टियां डाली जाती थीं। पटरियों को बांधे रखने के लिए ये गिट्टियां डाली जाती हैं। यह देश की पहली ऐसी हाईटेक रेलवे लाइन होगी जिसमें पटरियों के बीच में गिट्टियां नहीं होगी। भारत की रिसर्च टीम ने ट्रेन की स्पीड और अन्य सारे प्रॉस्पेक्ट्स देखने के बाद यह बिना गिट्टी वाला रेल ट्रैक बनाया है।
पढ़ें अहमदाबाद: साबरमती में तैयार हुआ भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन, देखें वीडियो
मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे अद्भुत रेलवे ट्रैक के लिए खुशी जताई जा रही है। उन्होंने मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट लिए तैयार किए जा रहे इंडिया के पहले बिना गिट्टी वाले ट्रैक सिस्टम का वीडियो भी शेयर किया है। रेल मिनिस्टर के मुताबिक बुलेट ट्रेन की दिशा में काफी तेज गति से कार्य हो रहा है। इस बिना गिट्टी वाले ट्रैक में 320 किमी प्रति घंटे की स्पीड बंप्स भी हैं।
रेल मंत्री ने एक्स पर वीडियो शेयर किया
रेल मंत्री ने एक्स अकाउंट पर बुलेट ट्रेन ट्रैक का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि बुलेट ट्रेन के लिए यह देश का पहला बैलास्टलेस ट्रैक है। इसमें 320 किमी प्रति घंटे की गति सीमा, 153 किमी का वायाडक्ट पूरा हो चुका है। ट्रैके के 295.5 किमी तक का काम पूरा हो गया है। यह भी कहा कि मोदी 3.0 में अभी और बहुत कुछ आना बाकी है।
देखें वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.