भीड़ ने कर दिया था स्टेशन पर हमला, हमने टॉयलेट में छिपकर बचाई जान; कर्मचारी ने बताया खौफनाक क्षण

Published : Dec 16, 2019, 12:21 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:31 AM IST
भीड़ ने कर दिया था स्टेशन पर हमला, हमने टॉयलेट में छिपकर बचाई जान; कर्मचारी ने बताया खौफनाक क्षण

सार

देश के कई राज्यों में नागरिकता कानून का फविरोध हो रहा है। असम, बंगाल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हिंसक प्रदर्शन की खबरें भी आ रही हैं। कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर रविवार को नागरिकता बिल का विरोध कर रहे लोगों ने हमला कर दिया।

कोलकाता. देश के कई राज्यों में नागरिकता कानून का फविरोध हो रहा है। असम, बंगाल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हिंसक प्रदर्शन की खबरें भी आ रही हैं। कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर रविवार को नागरिकता बिल का विरोध कर रहे लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों को अपनी जान टॉयलेट में छिपकर बचानी पड़ी। 

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, रेलवे स्टाफ ने बताया कि हमने टॉयलेट में छिपकर अपनी जान बचाई। हमारे साथ स्टेशन मास्टर भी थे। यह हमारे लिए खौफनाक क्षण था। बाहर काफी हिंसक प्रदर्शन हो रहे थे। पूर्वी रेलवे का आकरा स्टेशन एक तबाह युद्ध क्षेत्र की तरह नजर आ रहा था। 

पहले किया ट्रैक जाम, फिर ट्रेनों में तोड़फोड़
यहां के आकरा स्टेशन पर रविवार सुबह 10.30 पर ट्रैक पर नागरिकता कानून का विरोध कर रहे कुछ लोग इकट्ठा होते हैं। वे पहले ट्रैक जाम करते हैं, फिर थोड़ी देर बाद ट्रेनों पर हमला करना शुरू कर देते हैं।  


 
सियालदेह लोकल ट्रेन के ड्राइवर ने बताया, मैं ट्रैक पर भीड़ देखकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद भीड़ ने मुझसे निकलने को कहा। जब मैंने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि पहले अपनी जान बचाओ। इसके बाद भीड़ ने ड्राइवर केबिन पर हमला कर दिया। ट्रेन की खिड़कियां तोड़ दीं। पथराव किया गया और सीटें भी फाड़ दी गईं।
 
काउंटर में लगाई आग
इसके बाद भीड़ ने स्टेशन मास्टर के दफ्तर और बुकिंग काउंटर पर हमला किया। टिकट वेंडिंग मशीन तोड़ दीं। जब रेलवे कर्मचारियों ने शटर लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने शटर भी तोड़ दी। इसके बाद काउंटर में आग लगा दी। वहीं, स्टेशन पर मौजूद कर्मचारी, आरपीएफ जवानों ने अपनी जान टॉयलेट में छिपकर बचाई।

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल