अगर आप कहीं जा रहे हैं, तो स्टेटस अवश्य चेक करें, रेलवे ने कैंसल-डायवर्ट या री-शेड्यूल कीं 144 ट्रेनें

अगर आप कहीं यात्रा पर निकलने की सोच रहे हैं, तो ट्रेनों की करंट पोजिशन देखने के बाद ही निकलें। कई कारणों से रेलवे कई ट्रेनें कैंसल कर देता है। 6 जुलाई 2022 को भी रेलवे ने144 ट्रेनों को रद्द(IRCTC Cancelled Trains) किया है। इन ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से कैंसल किया गया है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

नई दिल्ली.  6 जुलाई 2022 को रेलवे ने 144 ट्रेनों को रद्द(IRCTC Cancelled Trains) किया है। इन ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से कैंसल किया गया है। अगर आप कहीं यात्रा पर निकलने की सोच रहे हैं, तो ट्रेनों की करंट पोजिशन देखने के बाद ही निकलें। कई कारणों से रेलवे कई ट्रेनें कैंसल कर देता है। रेलवे की सूचना के अनुसार, 6 जुलाई को 137 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, 9 ट्रेनों को रेशिड्यूल, जबकि 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इधर, रेलवे ने एक ट्वीट करके बिना टिकट यात्रा (Railways alerts passengers dont travel without ticket) न करने की हिदायत दी है। बता दें कि सेंट्रल रेलवे ने अप्रैल से जून 2022 के दौरान टिकट चेकिंग से 103.99 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाया है। 

जानिए पूरी डिटेल्स...
जिन ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है, उनमें-नई दिल्ली से गया, आनंद विहार से भागलपुर, नई दिल्ली से दरभंगा, अहमदाबाद से हावड़ा, आनंद विहार से मधुपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इस तरह जिन 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, उनमें-ग्वालियर-बरौनी, बरेली-भुज, नई दिल्ली-दरभंगा आदि समेत 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। जिस ट्रेनों को कैंसल, डायवर्ट या री-शेड्यूल किया गया है, उनकी जानकारी आप रेलवे की वेबसाइट
enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ या NTES ऐप के जरिये हासिल कर सकते हैं। यहां आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। यहां कैंसल, री-शेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट आपको दिख जाएगी।

Latest Videos

कोयला सप्लाई सुचारू करने ये ट्रेनें निरस्त
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल ने लखनऊ-मेरठ इंटरसिटी, बरेली- प्रयागराज, बरेली-रोजा पैसेंजर समेत आठ गाड़ियों का संचालन पिछले कई दिनों से निरस्त कर रखा है।  ये आज भी निरस्त रहेंगी-
-गाड़ी संख्या 22454 (मेरठ सिटी-लखनऊ) 04 से 06 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04379 (रोजा-बरेली) 04 से 06 जुलाई तक निरस्त रहेगी ।

तीसरी लाइन के ऑटो सिग्नलिंग के कारण ये ट्रेनें भी कैंसल
राजनांदगांव-रसमड़ा के बीच 6 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग व मेंटेनेंस का कार्य के चलते 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें 6 जुलाई तक दुर्ग- गोंदिया व गोंदिया- दुर्ग स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।  गोंदिया - इतवारी मेमू, इतवारी-गोंदिया मेमू, इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 जुलाई तक कैंसल है। 7 जुलाई तक इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें
Railway ने यात्रियों को किया सतर्क, कहा- 'बिना टिकट ना करें यात्रा, रेलवे ने 103 करोड़ रुपए वसूला है फाइन'
Monsoon Alert: मुंबई में लगातार तेज बारिश का अलर्ट, मध्य प्रदेश-गुजरात-गोवा में मानसून एक्टिव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'