रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन वंदे भारत ट्रेनों का घटाया जाएगा किराया, इस वजह से रेलवे को लेना पड़ रहा फैसला

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे जल्द ही कुछ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों के किराये में कमी का फैसला कर सकती है। ये ट्रेनें कम दूरी की हैं। सीटें नहीं भरने के चलते यह फैसला लिया जाएगा।

नई दिल्ली। देश में तेजी से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनें शुरू की जा रहीं हैं। कम समय में यात्रा की सुविधा देने वाली इन तेज रफ्तार ट्रेनों को लोग पसंद कर रहे हैं, लेकिन सभी वंदे भारत ट्रेनों की सीटें भर रही हैं, ऐसा नहीं है। ऐसी वंदे भारत ट्रेनें जिन्हें कम दूरी के बीच चलाया जा रहा है उनकी सीटें अधिक किराया होने की वजह से नहीं भर रहीं हैं। यात्री दूसरी ट्रेनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे कम दूरी के बीच चलने वाली कई वंदे भारत एक्सप्रेस के किराये में कमी कर रेल यात्रियों को अच्छी खबर देने पर विचार कर रही है।

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि कम दूरी की कई वंदे भारत ट्रेनों के किराये में कमी करने की प्रक्रिया चल रही है। इंदौर-भोपाल, भोपाल- जबलपुर, नागपुर-बिलासपुर व कुछ और रुट के वंदे भारत ट्रेनों के किराये की समीक्षा की जा रही है। इसे घटाया जाएगा ताकि अधिक यात्री इन ट्रेनों की ओर आकर्षित हो सकें।

Latest Videos

इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन की सिर्फ 29 फीसदी सीटें भरीं

इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन मात्र तीन घंटे में दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करती है। जून में इंदौर से भोपाल जाने के दौरान इस ट्रेन के सिर्फ 29 फीसदी सीट भरे। वहीं, भोपाल से इंदौर आने के दौरान मात्र 21 फीसदी सीट भरे। इसी तरह नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (जो 5 घंटे 30 मिनट में दोनों शहरों की दूरी तय करती है) के औसतन 55 फीसदी सीट भरे। भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की 32 फीसदी सीट ही भरे। अधिक किराया होने के चलते ये ट्रेनें खाली चल रही हैं, जिसके चलते किराये में कमी पर विचार किया जा रहा है।

950 रुपए है इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन का किराया

वर्तमान में इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन के AC चेयर कार का किराया 950 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1525 रुपए है। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,045 रुपए और चेयर कार का किराया 1,075 रुपए है। भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1880 रुपए और AC चेयर का किराया 1055 रुपए है।

दरअसल, पिछले दिनों वंदे भारत ट्रेन के किराये को लेकर रेलवे बोर्ड की बैठक हुई है। इसमें इस बात पर सहमति बनी है कि तीन से पांच घंटे तक चलने वाली वंदे भारत सेवाओं की कीमतें कम की जाएगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार अधिकतर वंदे भारत ट्रेनों की 100 फीसदी सीटें भर रहीं है, लेकिन कम दूरी की ट्रेनों में ऐसा नहीं हो रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना