
Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश जारी है। हालांकि, राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप और नमी के कारण दिनभर लोग परेशान नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में मौसम विभाग दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। IMD का कहना है कि जल्द ही राजधानी में फिर से बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
वहीं, बिहार में भी बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार से कई इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। बता दें आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
वहीं दूसरी ओर, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। जम्मू-कश्मीर में भी मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 21 से 27 जुलाई तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने यहां 23 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: तीन साल के कार्यकाल की क्या रही उपलब्धियां?
दक्षिण भारत में भी मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक में अगले कुछ घंटों के भीतर तेज बारिश हो सकती है। वहीं, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 21 से 27 जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश की आशंका है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.