
Heavy Rain: देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। राहत बनकर आई ये बारिश अब लोगों के लिए आफत बन चुकी है। गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में हालात और ज्यादा खराब होता जा रहा है। यहां कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं जिसके कारण अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 10 से 20 लोगों के लापता होने की आशंका है।
भारी बारिश के बाद खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया और पानी पास की मजदूर कॉलोनी में घुस गया। इससे कई मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए। अभी उनकी तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में लोग अब भी झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 26 जून से 30 जून तक दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी बढ़ें: 'भाषाएं हमारे राष्ट्र की आत्मा है, गुलामी मानसिकता छोड़ दें' अमित शाह की लोगों से खास अपील
महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से हालात और भी खराब हो गए हैं। उधर कर्नाटक के हासन जिले में भी अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। तेज बारिश के कारण शिराडी घाट पर भूस्खलन हुआ है, जिससे वहां आने-जाने में दिक्कत हो रही है। राजस्थान में भी मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.