केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि वर्तमान में देश में 80 करोड़ नागरिक इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं जोकि भविष्य में 120 करोड़ तक यूजर का लक्ष्य रखा गया है।
Rajeev Chandrasekhar on OSTA: केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया ने आमनागरिकों का जीवन बेहद आसान कर दिया है। सरकार की अधिकतर योजनाओं का सीधे लाभ, बिना किसी बिचौलियों के, सिर्फ और सिर्फ डिजिटल इंडिया की वजह से पहुंच रहा है। चंद्रशेखर ने बताया कि केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय देश के सभी नागरिकों को सुरक्षित और भरोसेमंद ओपन इंटरनेट की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
देश में इंटरनेट यूजर 80 करोड़
केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि वर्तमान में देश में 80 करोड़ नागरिक इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं जोकि भविष्य में 120 करोड़ तक यूजर का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आईटी मिनिस्ट्री OSTA फ्रेमवर्क से देश को सुरक्षित और भरोसेमंद इंटरनेट उपलब्ध कराएगी।
5 प्वाइंट्स में आईए जानते हैं क्या है OSTA
यह भी पढ़िए…