Rajeev Chandrasekhar in Kerala: सांप्रदायिक करार देने पर भड़के भाजपा नेता, विजयन पर साधा निशाना

राजीव चंद्रशेखर इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन की ओर से आयोजित सदभावना सम्मेलन में बोल रहे थे।

Rajeev Chandrsekhar slams Kerala CM: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें सांप्रदायिक बताने वाले के लिए अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन मानवतावादी था। राजीव चंद्रशेखर यहां इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन की ओर से आयोजित सदभावना सम्मेलन में बोल रहे थे।

ओसामा को मानवतावादी बताने वाले खुद सांप्रदायिक

Latest Videos

मुख्यमंत्री विजयन द्वारा सांप्रदायिक करार दिये जाने पर भड़के केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि केरल का एक प्रमुख राजनेता उन्हें सांप्रदायिक करार दे रहा है। उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक होने का यह लेबल उनपर इसलिए चिपकाया गया है क्योंकि उन्होंने हमास के एक नेता के भाषण की निंदा की थी। उन्होंने वामदल नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि इस राजनेता के लिए ओसामा बिन लादेन मानतावादी था।

धमाके की निंदा

पिछले महीने केरल के कलमशेरि में एक अल्पसंख्यक समुदाय के ही धार्मिक सम्मेलन के दौरान हुए धमाके को लेकर केंद्रीय मंत्री ने घटना की निंदा करते हुए हमास के नेता के भाषण का जिक्र किया था। इसपर मुख्यमंत्री विजयन ने राजीव चन्द्रशेखर को घोर सांप्रदायिक बताया था। साथ ही, केरल पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले भी दर्ज किए थे।

राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि वह भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के बेटे हैं और उन्हें कोई सांप्रदायिक कहे यह भला कैसे बर्दाश्त हो सकता है। उन्होंने देश के युवाओं से कट्टरपंथ और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर अपने कौशल का विकास करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।

यह भी पढ़ें:

Big News: पीएम मोदी ने भारत में 2028 में COP33 की मेजबानी का रखा प्रस्ताव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute