केंद्रीय मंत्री ने उनके सवालों, चिंताओं और उनके करियर को लेकर विस्तृत बातचीत की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि नए भारत में युवा भारतीयों के लिए अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हैं।
Rajeev Chandrasekhar visited boAt manufacturing unit: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि युवा आज अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हैं। वह चिप्स डिजाइन कर रहे हैं, सभी महत्वपूर्ण सेक्टर्स के लिए सिस्टम्स बिल्ड कर रहे हैं। युवा भारतीय अब न्यू इंडिया के ब्रांड अंबेसडर बन रहे, नए भारत के प्रतीक हैं।
तीन युवा भारतीय - नई दिल्ली के केरल स्कूल की हाई स्कूल की छात्रा गौरी नंदना एम, नागालैंड के इनोवेटिव री-डायमेंशन गेम के सह-संस्थापक पेक्रू पिएन्यू और आईआईटी दिल्ली की वरिष्ठ पीएचडी शोध छात्रा तुषा तान्या को रविवार को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ओपन इनविटेशन पर कई रेस्पॉन्डर्स में से चुना गया जिनको दिल्ली-एनसीआर में boAt की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में विजिट करने का मौका मिला।
केंद्रीय मंत्री ने उनके सवालों, चिंताओं और उनके करियर को लेकर विस्तृत बातचीत की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि नए भारत में युवा भारतीयों के लिए अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हैं। इस बातचीत के दौरान मंत्री ने एक उद्यमी और एक चिप डिजाइनर के रूप में अपने अनुभव से युवा भारतीयों को कई महत्वपूर्ण सबक दिए।
फोकस्ड रहें
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पहले दिन से ही अत्यधिक स्पष्ट और दृढ़ रहें। किसी भी कैजुअल या इंपल्सिव वर्क में शामिल होने से बचें। बिना सोचे-समझे कोई भी उद्यम न शुरू करें। कोई काम करें तो तत्काल सफलता की बजाय उसको बेहतर ढंग से करते हुए आगे बढ़ने की सोचे। कोई त्वरित जीत नहीं होती। यदि करियर में सब सही है तो आप भाग्यशाली हें लेकिन यदि नहीं है तो आपको संघर्ष से नहीं घबराना चाहिए।
तीनों युवाओं के साथ किया यूनिट का दौरा
बातचीत के बाद मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने तीन युवा भारतीयों के साथ दिल्ली-एनसीआर में boAt फैक्ट्री का दौरा किया। यहां उन्होंने को-फाउंडर अमन गुप्ता के साथ चर्चा की। उन्होंने फैसिलिटी विजिट किया, कर्मचारियों से मुलाकात की और प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड की असेंबलिंग यूनिट के बारे में जानकारी ली। राजीव चन्द्रशेखर ने उन तीन युवाओं में से प्रत्येक को स्टीव जॉब्स द्वारा लिखित एक पुस्तक उपहार में दी।
यह भी पढ़ें: