
नेशनल न्यूज। नीट पीजी 224 की परीक्षा को लेकर सबसे बड़ी समस्या इस समय केरल के स्टूडेंट को है। प्रदेश में आई त्रासदी और भारी बारिश के बीच कहीं दूर-दराज इलाके में परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर छात्र चिंता में हैं। हालांकि पूर्व यूनियन मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने साफ किया है कि प्रदेश के छात्रों का परीक्षा केंद्र उनके निजी आवास के आसपास ही दिया जाएगा।
छात्रों ने किया था राजीव चंद्रशेखर से संपर्क
सोशल मीडिया पर ट्वीट में पूर्व यूनियन मिनिस्टर ने बताया कि हाल ही मेैं केरल की यात्रा पर था। इस दौरान काफी संख्या नीट पीजी के स्टूडेंट्स ने मुझसे मुलाकात की थी। यात्रा के दौरान कुछ छात्रों ने प्रदेश में ही आवास के आसपास केंद्र निर्धारित करने की अपील की थी। प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात के बीच छात्रों की मांग को देखते हुए मैंने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को इस संबंध में पत्र लिखा था और दूर परीक्षा केंद्र आवंटन से होने वाली कठिनाइयों के बारे में भी बताया था।
पढ़ें राहुल ने कही ऐसी बात कि राजीव चंद्रशेखर बोले- बेतुकापन का रंगमंच बनी कांग्रेस
नड्डा ने दिया था नजदीक केंद्र बनाने का आश्वासन
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को मैंने पत्र भेजकर छात्रों की समस्या से अवगत कराया था। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि केरल में नीट परीक्षार्थियों के निवास के पास ही परीक्षा केंद्रों का आवंटन सुनिश्चित किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिया जा चुका है।
5 अगस्त को जारी होगा केंद्र
पूर्व यूनियन मिनिस्टर ने बताया कि परीक्षा केंद्र के निर्धारण को लेकर रणनीति तैयार हो चुकी है। सभी छात्रों को 5 अगस्त को इस संबंध में सूचना दे दी जाएगी। छात्रों की जायज मांगों पर कदम उठाने के लिए मैं स्वास्थ्य मंत्री और प्रधानमंत्री का धन्यवाद देता हूं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.