Prevent Third wave of Covid-19 अप्रैल-मई के दौर से बचने के लिए हमें जागरूक रहना होगाः राजीव चंद्रशेखर

कोरोना की थर्ड वेव से बचाव के लिए नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन ने वेबीनार का आयोजन किया। वेबीनार में मुख्य अतिथि भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता व इलेक्ट्रानिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर रहे। वक्ता के रूप में एचसीजी अस्पताल के डीन विशाल राव और फोर्टिस अस्पताल के पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ.विवेक पडेगल रहे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2021 10:13 AM IST / Updated: Aug 09 2021, 07:58 PM IST

बेंगलुरू। कोरोना की दूसरी वेव खत्म होने के साथ ही तीसरी वेव से निपटने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। थर्ड वेव के प्रकोप से लोगों को बचाया जा सके इसके लिए सरकार, सामाजिक संस्थाएं और डॉक्टर्स इसके लिए प्रयास करने के साथ लोगों को जागरूक कर रहे हैं। थर्ड वेव से बचाव के लिए सोमवार को वेबीनार का आयोजन किया गया। 

तीसरी वेव को संयुक्त प्रयासों से रोकना संभव

वेबीनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता व इलेक्ट्रानिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमें सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतनी होगी। बेंगलुरू को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया गया है और बेंगलुरु के लोग पहली लहर से ही एकजुट होकर इस महामारी से निपटने के लिए तैयार हैं। कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रीय लड़ाई में हम बहुत ही महत्वपूर्ण चरण में पहुंच चुके हैं। इस वैश्विक महामारी के खिलाफ हमारे शहर के प्रयासों को देखकर ऐसा लगता है कि हमने जागरूकता और सहयोग की जो यात्रा शुरू की थी वह अपने कार्याे और प्रयासों में सफल होता दिख रहा है। अब हमको तीसरी लहर के खिलाफ जागरूक रहने की सबसे अधिक आवश्यकता है क्योंकि तीसरी लहर एक वास्तविक खतरा है। 

सचेत रहना होगा क्योंकि इससे आर्थिक क्षति के साथ जनहानि 

उन्होंने कहा कि अतीत से एक स्पष्ट सीख यह है कि हम नहीं चाहते कि ऐसा दोबारा हो। क्योंकि इससे मानव जीवन और अन्य संसाधनों के रूप में भारी कीमत चुकानी पड़ती है। दूसरी लहर के दौरान जिन स्थितियों का सामना करना पड़ा, उस ओर पीछे मुड़कर देखना सिर्फ इसलिए चाहिए ताकि हम तीसरी लहर से निपटने में वह लापरवाहियां न बरते। हम सबको जागरूक होना पड़ेगा। 
श्री चंद्रशेखर ने कहा कि हाल के दिनों में केस में एक बार फिर वृद्धि हो रही है। यह अच्छी बात नहीं है। अगर हम अप्रैल और मई में वापस नहीं जाना चाहते हैं तो हमें इससे अवगत होने की आवश्यकता है। हालांकि, हमने अच्छी तैयारी कर रखी है, आज हम एक देश के रूप में एक बेहतर स्थिति में हैं। 500 मिलियन टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी आ रही है। जॉनसन एंड जॉनसन सिंगल शॉट वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है, इसलिए मुझे लगता है कि हम आज एक अरब से अधिक भारतीयों का इस साल के अंत तक वैक्सीनेशन करने के लिए तैयार होंगे। हमारा व्यवहार एक नए सामान्य की ओर बढ़ना चाहिए। व्यक्तियों के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम कैसे जीते हैं, इस बारे में एक निश्चित नया सामान्य बनाए रखें।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग तबतक जारी रखे जबतक आईसीएमआर कहे

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि यह सब देखते हुए हमारे अपने नेटवर्क, हमारे आरडब्ल्यूए, हमारे समुदायों द्वारा टीकाकरण के माध्यम से प्रचार करना अत्यंत महत्वपूर्ण है, टीकाकरण के बारे में सभी को प्रचारित करना न केवल अपने लिए बल्कि परिवार के लिए भी महत्वपूर्ण है। सरकार और नागरिक पहली लहर के दौरान एक साथ आए थे और अक्टूबर 2020 तक पहली लहर को नीचे लाने के लिए एक साथ काम किया था। देश भर में उभरे स्वास्थ्य सेवा योद्धा वास्तव में कठिन समय से गुजरे थे। दूसरी लहर ने हम सभी को लहर की तीव्रता और सत्यता से आश्चर्यचकित कर दिया और हमें यह सुनिश्चित करने के लिए सावधान रहना चाहिए कि हमारे पास तीसरी लहर न हो। उन्होंने मास्क लगाने, टीका लगवाने, दूसरी खुराक लेने, समुदाय को टीका लगवाने, अगले कुछ महीनों तक सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर भी जोर दिया। यह तब तक किया जाना चाहिए जब तक कि आईसीएमआर या पीएमओ का कोई व्यक्ति सुझाव न दे और हरी झंडी न दे।

कोविड-19 महामारी एक विश्व युद्ध है-विशाल राव

बेंगलुरू के एचसीजी अस्पताल के डीन विशाल राव ने कहा कि यह महामारी एक विश्व युद्ध है। हमको दूसरी लहर से बहुत कुछ सीखना है और नागरिकों को तीसरी लहर को रोकने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे आम लक्षण गंध की भावना को खोना था लेकिन हम पाते हैं कि जनता अपने व्यवहार में सामान्य ज्ञान खो रही है। आइए दूसरी लहर को न भूलें और स्वास्थ्य प्रणाली को फिर से दबाव में डालें क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर हम सतर्क नहीं हुए और तीसरी लहर को नहीं रोका गया तो सिस्टम ध्वस्त हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस वायरस के 25000 विषम म्यूटेशन और 8572 नए स्ट्रेन हैं।

वायरस का हाथ-पांव नहीं, हम उसे बढ़ा रहे

डॉ.राव ने कहा कि वायरस के हाथ पैर नहीं होते और हम ही वायरस को आगे बढ़ा रहे हैं। अस्पताल पूरी आबादी के लिए नहीं बल्कि आबादी के एक छोटे हिस्से के लिए बनाए गए हैं। हम अचानक बाहर आकर पूरी आबादी के लिए बिस्तर नहीं मांग सकते। नागरिकों को जिम्मेदार होना चाहिए और सार्वजनिक जीवन में कोविड के उचित व्यवहार को बनाए रखना चाहिए। दुनिया की कोई भी सरकार किसी भी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के साथ एक बार में भर्ती होने वाली पूरी आबादी को पूरा नहीं कर सकती है। दूसरी लहर की सीख बहुत महत्वपूर्ण है और इस साल मार्च (0.5 प्रतिशत) और अप्रैल (25 प्रतिशत) दूसरी लहर के प्रसार का एक उदाहरण रहा है। वायरस 5 प्रतिशत अप्रैल अप्रैल के पहले सप्ताह रहता है। चौथे सप्ताह में यह 25 प्रतिशत हो जाता है। इससे पता चलता है कि यह वायरस तेजी से गुणा और तेजी से फैल सकता है।

यह वक्त एंटरटेनमेंट एक्टीविटीज का नहीं

डॉ.राव ने बताया कि वायरस को तेजी से फैलने से रोकने के लिए एकमात्र उपाय है मास्क लगाना, वैक्सीनेशन करना और बेहद कम स्पेस या क्लोज्ड स्पेस का उपयोग नहीं करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करना है। उन्होंने यह भी आगाह किया कि यह अब सामाजिक और मनोरंजन गतिविधियों का समय नहीं है। उन्होंने कर्नाटक सरकार को धन्यवाद दिया कि उसने कई मनोरंजक सुविधाओं को नहीं खोलकर सावधानी बरती। इस मोड़ पर तीसरी लहर से लड़ने के लिए नम्मा बेंगलुरु के लिए 3 महत्वपूर्ण चीजें मास्क, टीकाकरण और वेंटिलेशन हैं। 

अपनों को खोने के दर्द को याद कर सचेत हो जाएंः विवेक पडेगल

बेंगलुरू के फोर्टिस अस्पताल के पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ.विवेक पडेगल ने अस्पताल के अपने उस दौर के अनुभव को शेयर करते हुए वेबीनार की शुरूआत की है। उन्होंने तीन सप्ताह के अंतराल में केवल 5 रोगियों से लेकर लगभग 200 रोगियों तक के अपने अनुभव को साझा करते हुए बातचीत को शुरू किया। उन्होंने यह भी आगाह किया कि मित्रों और परिवार को यह बताने का अनुभव कितना दर्दनाक था कि उनके पास कोई बिस्तर नहीं है। अधिकांश दोस्तों या परिवार ने महामारी में अपने प्रियजनों को खो दिया है। कैसे चिकित्सा प्रणाली दवा, बिस्तर और वेंटिलेटर से बाहर चल रही थी, जो कि वायरस के उछाल के दौरान उनके सामने आने वाली घातीय आपात स्थितियों में थी। उन्होंने सुझाव दिया कि हम जिम्मेदारी से कार्य करें और महामारी की दूसरी लहर के दौरान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपने प्रियजनों के नुकसान को न भूलें। 

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई विकल्प नहीं

उन्होंने दोहराया कि वायरस से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण कदम है और बेंगलुरु में हम पहले शॉट का 70 प्रतिशत टीकाकरण कर चुके हैं जो वास्तव में अच्छा है। दूसरे, उन्होंने मास्किंग के बारे में बात की, जो एक अविश्वसनीय रूप से सस्ता और प्रतिलिपि प्रस्तुत करने योग्य सुरक्षा उपाय है क्योंकि इसका कोई अन्य विकल्प भी नहीं है। चिकित्सा स्रोतों से एक अनुमान है कि मास्क वायरस के संचरण में 70 प्रतिशत तक की रक्षा करता है। अपनी समापन टिप्पणी में उन्होंने कहा कि परीक्षण महत्वपूर्ण है यदि आपके कोई लक्षण हैं, तो स्वयं का परीक्षण करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह महत्वपूर्ण है। इसके बाद तत्काल आईसोलेशन और उपचार है। यदि आपके पॉजिटिव सिम्प्टम हैं, लेकिन आपने खुद को अलग-थलग नहीं किया है, तो आप वायरस को दूसरों को ट्रांसफर करते जा रहे हैं और इसका प्रसार फिर तेजी से होगा। लोग भूल रहे हैं और सप्ताह दर सप्ताह एक स्पाइक होता दिख रहा है। लोगों ने अपने गार्ड को कम कर दिया है जो ऐसा नहीं होना चाहिए और तीसरी लहर को रोकने के लिए सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्किंग, वैक्सीनेशन, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना सबसे जरूरी है। अगर संक्रमित होने के लक्षण दिखे तो टेस्टिंग तत्काल करना चाहिए। 

नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन ने आयोजित किया था वेबीनार

तीसरी वेव से रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह पहल नम्मा बेंगलुरू फाउंडेशन ने की थी। इसमें शहर के काफी लोगों ने शिरकत की। नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो बेंगलुरु और अपने नागरिकों और पड़ोस के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करता है। फाउंडेशन नागरिकों के लिए शहर की योजना और शासन में भाग लेने, भ्रष्टाचार से लड़ने और सार्वजनिक धन और सरकारी संपत्ति की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।

यह भी पढ़ें:

GOOD NEWS: कोरोना से लड़ने भारत को मिली सिंगल डोज वाली Johnson & Johnson की Vaccine, ये 66.3% असरकारक

11 साल के बच्चे की मौत देखकर PETA ने क्यों कहा, शाकाहारी खाने को पूरी तरह से अपनाया जाना चाहिए

Action against Corona: 203 दिनों में 50 करोड़ डोज वैक्सीन लगी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही यह बात

Share this article
click me!