ब्रिटेन दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- 'अब भारत को कोई आंख दिखाकर नहीं निकल सकता'

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटेन के दौरे पर हैं और उन्होंने ब्रिटिश पीएम रिषी सुनक से मुलाकात की है। इस दौरान रक्षा मंत्री ने भारत और ब्रिटेन के बीच रक्षा समझौते और आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर बातचीत की है।

 

Rajnath Singh UK Visit. भारत और ब्रिटेन के बीच रक्षा सहयोग और आर्थिक कूपरेशन के मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ब्रिटिश पीएम रिषी सुनक के बीच बातचीत हुई है। दोनों नेताओं ने ग्लोबल रूल्स के आधार पर शांति और समृद्धि की जरूरत पर बल दिया है। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत अब कमजोर देश नहीं है और गलवान झड़प के बाद चीन भी यह मानने के लिए मजबूर हो गया है। लंदन के इंडिया हाउस में स्वागत कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन की सरकार हमारीी आर्थिक और विदेश नीति के साथ हमारे रणनीतिक हितों को भी स्वीकार कर रही है।

रक्षा मंत्री ने कहा नंबर-1 अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

Latest Videos

ब्रिटेन के दौरे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत जिस तरह से तेजी से आर्थिक विकास कर रहा है, उससे साफ है कि हम 2027 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। 2075 तक हम विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि भारत को अब कोई आंख नहीं दिखा सकता है। हम किसी को भी दुश्मन देश नहीं मानते लेकिन दुनिया इस बात को जानती है कि भारत और चीन के रिश्तों में तनाव चल रहा है। हम हमेशा अपने पड़ोसी देशों और दुनिया के बाकी देशों के साथ मित्रतापूर्ण संबंध रखने के हिमायती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री का पिछले 20 वर्षों में ब्रिटेन का यह पहला दौरा है।

 

 

भारत-ब्रिटेन के संबंधों पर दिया जोर

ब्रिटिश प्रधानमंत्री रिषी सुनक से मुलाकात से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री ने यूके फॉरेन सेक्रेटरी डेविड कैमरुन से मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच के रिश्ते को मजबूती के लिए बातचीत की। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजनाथ सिंह ने लिखा कि यूके फॉरेन सेक्रेटरी के साथ अच्छी वार्ता हुई है। इस मीटिंग के दौरान भी भारत-यूक डिफेंस इंडस्ट्री के सीईओ के साथ राउंड टेबल मीटिंग हुई। यूके ने ऐलान किया है कि इंडियन ओसीन रीजन में दोनों देश मिलकर काम करेंगे। इस दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election: क्या है BJP की रणनीति-कैसे फाइनल होंगे कैंडिडेट्स? जानें यह पूरा प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट