
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने देश के विभिन्न राज्यों से खाली राज्यसभा (Rajya sabha election) की सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। 15 राज्यों में राज्यसभा की कुल 57 सीटें खाली (Rajya Sabha vacant seats) हैं। इन 57 सीटों में यूपी से 11 राज्यसभा सदस्य चुनकर जाने हैं। इलेक्शन कमीशन ने गुरुवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। एक साथ इन सभी 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होंगे।
जानिए किस राज्य में कितनी सीटें हैं रिक्त
राज्यसभा के लिए 15 राज्यों से 57 एमपी चुनकर आने हैं। बीते दिनों इन सभी सीटों पर निर्वाचित सांसदों का कार्यकाल खत्म हुआ है। आंध्र प्रदेश में चार सीटों पर चुनाव होने हैं तो छत्तीसगढ़ से दो राज्यसभा की सीटों पर चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर चुनाव होंगे, कर्नाटक में चार सीटें खाली हैं। ओडिशा में तीन सीटें खाली हैं, महाराष्ट्र में छह सीटें खाली हैं, राजस्थान में चार सीटें खाली हैं तो पंजाब में दो और उत्तराखंड में एक सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। बिहार में भी पांच सीटें राज्यसभा की खाली हैं। झारखंड और हरियाणा में दो-दो राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हुई है।
आयोग ने घोषित किया कार्यक्रम
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव तिथियों का ऐलान कर दिया है। चुनाव का नोटिफिकेशन 24 मई को जारी होगा। पर्चा की जांच 1 जून को वहीं नाम वापसी की तारीख 3 जून को है। सभी सीटों के लिए 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। शाम पांच बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों के कार्यालयों में चुनावी हलचल फिर से शुरू है। सबसे अधिक सीटों का फायदा इस बार बीजेपी को होने जा रहा है जबकि सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को होगा। क्योंकि बीते विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों से कई राज्यों की सत्ता फिसल चुकी है।
यह भी पढ़ें:
गोवा में तैराकी कर रही 12 वर्षीय रूसी लड़की से अटेंडेंट ने स्वीमिंग पुल फिर कमरे में किया रेप
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.