राज्यसभा से रिटायर हो रहे 72 सदस्यों के साथ फोटो सेशन, पीएम मोदी बोले - आपकी अच्छी बातें नोटिस करता हूं

2022 में राज्यसभा के 72 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इन सदस्यों की विदाई की परंपरा के मुताबिक आज संसद में फोटो सेशन हुआ। उधर, 6 राज्यों की 13 सीटों के लिए आज मतदान भी था। इनमें से पंजाब की 4 सीटों पर निर्विरोध आम आदमी पार्टी के सदस्य चुने जा चुके हैं। नागालैंड व हिमाचल की एक-सीट पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध जीते।    

नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya sabha) से रिटायर हो रहे 72 सदस्यों ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाए। उच्च सदन के सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें विदाई देने से पहले यह फोटो सेशन आयोजित किया गया। इनमें से कुछ सदस्य इसी महीने और कुछ सदस्य कुछ समय बाद रिटायर होंगे। राज्यसभा में एक सदस्य का कार्यकाल 6 साल का होता है। 2022 में कुल 72 सदस्यों का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो रहा है। 

मोदी ने कहा- आपकी अच्छी बातों को नोटिस करता हूं 
राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने पर फोटो सेशन की परंपरा है। इसके बाद रिटायर होने वाले सदस्यों को विदाई दी जाती है। गुरुवार को इस आयोजन के चलते शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हुआ। संसद में सदस्यों को विदाई देते हुए पीएम मोदी ने इन सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने (PM Narendra Modi) ने कहा कि आपकी अच्छी बातों को मैं जरूर नोटिस करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यसभा सदस्यों को एक साथ संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं अलग-अलग सबके कार्यों का उल्लेख नहीं कर रहा हूं। आपकी जो अच्छी बातें हैं उसको मैं जरूर नोटिस करता हूं। मोदी ने कहा कि अनुभव से जो प्राप्त होता है, उससे समस्याओं के समाधान के सरल उपाय निकलते हैं। इससे गलतियां कम होती हैं। उन्होंने कहा कि आज जो साथी विदाई लेने वाले हैं, उनसे हम सब जो भी कुछ सीखे हैं, संकल्प करें कि उसे आगे बढ़ाने में सदन की मदद करेंगे। यह देश की समृद्धि के काम आएगा। उपराष्ट्रपति, वेंकैया नायडू 72 सेवानिवृत्त होने वाले सांसदों को अपने आवास पर डिनर भी देंगे। 

आज 13 सीटों के लिए 6 राज्यों के वोटिंग 
राज्यसभा की 13 सीटों के लिए आज 6 राज्यों में वोटिंग हो रही है। आम आदमी पार्टी (आप) के 4 राज्यसभा उम्मीदवार हाल ही में राज्य में विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के दम पर निर्विरोध उच्च सदन के लिए चुने जा चुके हैं। एक सीट पर चुनाव होना है।  

Latest Videos

इन राज्यों में भाजपा के निर्विरोध सदस्य
नागालैंड से भाजपा की  उम्मीदवार एस फांगनोन कोन्याक भी निर्विरोध उच्च सदन के लिए चुनी गई हैं। वह नागालैंड से राज्यसभा की पहली महिला सदस्य होंगी। हिमाचल प्रदेश से 
भाजपा उम्मीदवार सिकंदर कुमार भी निर्विरोध चुने गए हैं। 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा के 43 विधायक हैं। इस वजह से कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नहीं उतारा था। 

यहां चुनाव बाद आएंगे नतीजे : 
केरल की तीन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने कांग्रेस ने अपनी महिला विंग की प्रमुख जेबी माथेर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। सत्तारूढ़ एलडीएफ ने सीपीआई (एम) राज्य समिति के सदस्य ए ए रहीम और सीपीआई नेता पी संतोष कुमार को मैदान में उतारा है। केरल के जिन तीन सांसदों का कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने वाला है, उनमें एके एंटनी, एमवी श्रेयम्स कुमार और सोमप्रसाद के शामिल हैं। 140 सीटों वाली विधानसभा में एलडीएफ के पास 99 सीटें हैं, इसलिए एलडीएफ के दो सीटें जीतने की संभावना है, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी। 

त्रिपुरा की एक सीट के लिए भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. माणिक साहा और वाम मोर्चे ने माकपा के वरिष्ठ नेता भानु लाल साहा को उम्मीदवार बनाया है। 60 सीटों वाले इस राज्य में भाजपा के पास 40 विधायक हैं। ऐसे में डॉ. माणिक रेस में आगे हैं। यहां से मौजूदा राज्यसभा सदस्य झरना दास बैद्य 2 अप्रैल को रिटायर्ड होंगे। 

यह भी पढ़ें उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव, सात पर भाजपा की जीत तय, एक पर बसपा-कांग्रेस बनेंगे 'किंगमेकर'

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts