4 राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए इलेक्शन में जानिए किस पार्टी को कहां से जीत मिली

Rajya Sabha election voting in 4 states for 16 candidates राज्यसभा की 57 सीटों के लिए हुए चुनाव के दौरान शुक्रवार को 16 बची सीटों के लिए मतदान कराया गया। राजस्थान में कांग्रेस ने तीन और बीजेपी ने एक सीट जीती है।कर्नाटक में बीजेपी ने तीन सीट पर जीत दर्ज की, वहीं कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट आई। महाराष्ट्र में भी भाजपा को 3 सीटें मिलीं। हरियाणा में भाजपा को एक सीट मिली।

Rajya Sabha Election results 2022: देश के पंद्रह राज्यों में हो रहे 57 राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव में शुक्रवार को चार राज्यों की 16 सीटों के लिए वोटिंग हुई। 11 राज्यों की 41 सीटों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। 16 सीटों के लिए हुई वोटिंग में जमकर विधायकों ने क्रास वोटिंग की है। शह-मात के खेल में कहीं राज्य का सत्ताधारी दल हावी रहा। राजस्थान में कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीत गए हैं। यहां बीजेपी के समर्थिक मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी राजस्थान में अपने विधायकों को क्रास करने से न रोक सकी तो कर्नाटक में बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस को एक सीट मिली जबकि जेडीएस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। आईए जानते हैं (List of Rajya sabha 57 seats winners list) देश के 15 राज्यों में किस राज्य में किस प्रत्याशी को जीत मिली...

वोटिंग के बाद ये इन राज्यों में जीते (Winner List)

Latest Videos

वोटिंग के बाद ये इन राज्यों में जीते

हरियाणा (2)

कृष्णलाल पंवार (बीजेपी)

कार्तिकेय शर्मा (बीजेपी समर्थित)

महाराष्ट्र (6)

पीयूष गोयल (बीजेपी)

अनिल सुखदेवराव बोंडे (बीजेपी)

धनंजय महादिक (बीजेपी)

संजय राउत (शिवसेना)

प्रफुल्ल पटेल  (एनसीपी)

इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस)

राजस्थान (4)

प्रमोद तिवारी (कांग्रेस)

मुकुल वासनिक (कांग्रेस)

रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस)

घनश्याम तिवाड़ी  (बीजेपी)

कर्नाटक (4)

निर्मला सीतारमण (बीजेपी)

जग्गेश (बीजेपी)

लहर सिंह सिरोया (बीजेपी)

जयराम रमेश  (कांग्रेस)

यह भी पढ़ें: RS Polls 2022: 11 राज्यों में निर्विरोध जीत चुके 41 प्रत्याशी

पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं 11 राज्यों के ये 41 प्रत्याशी

यहां देखें पूरी सूची:

उत्तर प्रदेश (11)

लक्ष्मीकांत वाजपेयी (भाजपा)

दर्शना सिंह (भाजपा)

संगीता यादव (भाजपा)

राधामोहन अग्रवाल (भाजपा)

सुरेंद्र नगर (भाजपा)

बाबूराम निषाद (भाजपा)

मिथलेश कुमार (भाजपा)

के. लक्ष्मण (भाजपा)

जावेद अली (सपा)

जयंत चौधरी (सपा-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार)

कपिल सिब्बल (सपा समर्थन से निर्दलीय)

बिहार (5)

खिरू महतो (जद-यू)

सतीश चंद्र दुबे (भाजपा)

शंभु सरन पटेल (भाजपा)

मीसा भारती (राजद)

फैयाज अहमद (राजद)

झारखंड (2)

आदित्य साहू (भाजपा)

महुआ माजी (झामुमो)

छत्तीसगढ़ (2)

राजीव शुक्ला (कांग्रेस)

रंजीत रंजन (कांग्रेस)

ओडिशा (3)

सस्मित पात्रा (बीजद)

सुलता देव (बीजद)

मानस मंगराज (बीजद)

तेलंगाना (2)

दिवाकोंडा दामोदर राव (TRS)

बी पराथासाधि रेड्डी (TRS)

तमिलनाडु (6)

थंजाई एस कल्याणसुंदरम (DMK)

केआरएन राजेश कुमार (डीएमके)

आर गिरिराजन (DMK)

पी चिदंबरम (कांग्रेस)

सीवी षणमुगम (एआईएडीएमके)

आर धर्मर (एआईएडीएमके)

आंध्र प्रदेश (4)

वी विजयसाई रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस)

बीड़ा मस्तान राव (वाईएसआर कांग्रेस)

एस निरंजन रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस)

आर कृष्णैया (वाईएसआर कांग्रेस)

मध्य प्रदेश (3)

सुमित्रा वाल्मीकि (भाजपा)

कविता पाटीदार (भाजपा)

विवेक तन्खा (कांग्रेस)

पंजाब (2)

बलबीर सिंह सीचावल (आप)

विक्रमजीत सिंह साहनी (आप)

यह भी पढ़ें:

Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र में शिवसेना गठबंधन को वोटिंग के पहले झटका, BJP खेमे में डबल खुशी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा