वोट डालने से पहले बैठक फिर डिनर पार्टी..सुबह पता चला कि संक्रमित हैं विधायक, अब खतरे में 206 MLA

मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव होने के बाद विधायकों में कोरोना खतरे का डर बढ़ गया है। शनिवार को मालवा से भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित है। खतरे की बात यह है कि यह विधायक शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे थे।  

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2020 9:22 AM IST / Updated: Jun 20 2020, 03:05 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव होने के बाद विधायकों में कोरोना खतरे का डर बढ़ गया है। शनिवार को मालवा से भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित है। खतरे की बात यह है कि यह विधायक शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे थे। जैसे ही विधायक के संक्रमित होने की खबर आई, सुबह सुबह ही विधायक जेपी अस्पताल पहुंच कोरोना के टेस्ट कराने लगे।

राज्यसभा चुनाव के सिलसिले में भाजपा विधायक दल की बैठक फिर डिनर

Latest Videos

गुरुवार को राज्यसभा चुनाव के सिलसिले में भोपाल में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए थे। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और सीएम शिवराज सहित सभी विधायक मौजूद थे। उनके साथ संगठन के भाजपा प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, उपाध्यक्ष बी जे पांडा भी थे। बैठक के बाद डिनर भी हुआ, जिसमें भाजपा के संक्रमित विधायक भी शामिल हुए। इसके ठीक अगले दिन शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए वो विधानसभा भवन आए थे और अपना वोट डाला था। 

206 विधायकों का कोरोना टेस्ट कराने की मांग 

संक्रमित भाजपा विधायक कई लोगों के व्यक्तिगत संपर्क में भी थे। अब प्रदेश के सभी 206 विधायकों का टेस्ट कराने की मांग भी उठने लगी है।

कई विधायक खुद को करेंगे सेल्फ क्वारंटीन
कई विधायकों ने खुद को सेल्फ क्वारंटीन करने का फैसला किया है। बता दें कि 24 घंटे में 47 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राजधानी में बंगरसिया सीआरपीएफ के कैंपस से 3 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जीएमसी की एक महिला डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

मध्यप्रदेश से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भाजपा से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी की जीत हुई। इससे पहले मध्यप्रदेश में तीन सीटों के लिए वोटिंग हुई। आखिरी में वोट डालने पीपीई किट पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के कोरोना पॉजिटिव विधायक कुणाल चौधरी। उनका वोट अलग से लिफाफे में रखा गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला