मानसून सत्र में मोबाईल एप्प के ज़रिए दर्ज होगी राज्यसभा सांसदों की अटेंडेंस, कोरोना टेस्ट भी होगा अनिवार्य

14 सितंबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र में संसद के सभी लोकसभा सांसदों को विशेष तौर पर एहतियातन सावधानी बरतनी होगी। कोरोना महामारी के चलते सांसदों की अटेंडेंस अब रजिस्टर में ऑफलाइन माध्यम की बजाय मोबाईल एप्लीकेशन से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसी तरह के कई अन्य बदलाव इस सत्र में किए गए हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 2:22 PM IST / Updated: Sep 10 2020, 07:54 PM IST

नई दिल्ली. 14 सितंबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र में संसद के सभी लोकसभा सांसदों को विशेष तौर पर एहतियातन सावधानी बरतनी होगी। कोरोना महामारी के चलते सांसदों की अटेंडेंस अब रजिस्टर में ऑफलाइन माध्यम की बजाय मोबाईल एप्लीकेशन से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसी तरह के कई अन्य बदलाव इस सत्र में किए गए हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वज़ह से संसद का मानसून सत्र इस बार 14 सितंबर से शुरू हो रहा है। महामारी के प्रकोप को देखते हुए संसद के इस सत्र में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। सदन के हाल में हर पंक्ति में कांच के ग्लास से पार्टीशन किया गया है। इसके साथ ही सभी सांसदों को सदन में प्रवेश से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।

शनिवार और रविवार को भी चलेगा सत्र

इस बार का मानसून सत्र समान्य दिनों से इतर बिना किसी अवकाश के शनिवार और रविवार को भी चलेगा ताकि जितने घंटे काम चलना है उस समयावधि को पूरा किया जा सके। बता दें कि इस बार का मानसून सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कुल 18 दिनों तक चलेगा।

 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh