
Rajya Sabha nominations BJP list: भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए रिक्त सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है। यूपी से सबसे अधिक सात चेहरों को राज्यसभा में भेजने का निर्णय लिया है।
बीजेपी ने किसको-किसको बनाया प्रत्याशी?
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए 14 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। उत्तर प्रदेश से कांग्रेस से आए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। आरपीएन सिंह, बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। यूपी कोटे से ही डॉ.सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, श्रीमती साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ.संगीता बलवंत, नवीन जैन को राज्यसभा भेजा जा रहा है। उत्तराखंड से बीजेपी ने महेंद्र भट्ट तो पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को राज्यसभा के लिए भेजा जा रहा है। बिहार से डॉ. धर्मशीला गुप्ता और डॉ.भीम सिंह को राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ से बीजेपी राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला और कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे को राज्यसभा भेजा जाएगा।
यूपी की कई जातियों को साधने की कोशिश
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने जिन सात नामों का ऐलान किया है उससे कई जातियों को साधने की कोशिश की गई है। आरपीएन सिंह कुर्मी समाज से हैं तो सुधांशु त्रिवेदी ब्राह्मण हैं। चौधरी तेजवीर सिंह, जाट हैं तो श्रीमती साधना सिंह राजपूत समाज से आती हैं। अमरपाल मौर्य, कुशवाहा-कोइरी समाज से हैं तो संगीता बलवंत निषाद समाज से ताल्लुक रखती हैं। नवीन जैन, जैन धर्म के हैं और अल्पसंख्यक माने जाते हैं। उत्तर प्रदेश में 80 सीटें लोकसभा की हैं। यहां बीजेपी छोटे-छोटे दलों को साधने के साथ ही अपने पार्टी से भी सर्वसमाज के नेताओं को आगे कर यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि वह सभी जातियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। पश्चिमी यूपी को साधने के लिए जाट नेताओं को आगे करने के साथ बीजेपी ने रालोद नेता जयंत चौधरी को भी अपने पाले में करने के लिए काफी मेहनत की है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.